Breaking News

गुड न्यूज़ : योगी सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ा

-गेहूं की खरीद अभियान की अवधि में भी शासन ने किया बड़ा बदलाव

-इस साल 15 मार्च से 15 जून तक क्रय केन्द्रों में होगी गेहूं की खरीद

-शासन ने 2275 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य किया घोषित

हमीरपुर,  (हि.स.)। योगी सरकार ने खेतीबाड़ी करने वाले किसानों को बड़ी सौगात दी है। इस साल गेहूं की खरीद अवधि में बदलाव करते हुए गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 प्रति रुपये क्विंटल घोषित कर दिया गया है। न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित होते ही यहां विभाग ने तैयारियां भी शुरू कर दी है।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी घनश्याम ने सोमवार को बताया कि वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत इस बार गेहूं की खरीद अवधि में शासन ने बड़ा बदलाव किया है। अब इस साल गेहूं की खरीद सरकारी क्रय केन्द्रों में 15 मार्च से 15 जून तक होगी। अभी तक गेहूं खरीद अभियान 01 अप्रैल से 30 जून तक होती थी, मगर इस बार शासन ने पहली बार इस व्यवस्था में बदलाव कर किसानों को बड़ी राहत दी है।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि इस बार शासन ने गेहूं के समर्थन मूल्य में डेढ़ सौ रुपये का इजाफा करते हुए 2275 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। उन्होंने बताया कि 15 मार्च से जिले में गेहूं की खरीद के लिए क्रय केन्द्र खोले जाएंगे। गेहूं बेचने के लिए किसानों को खाद्य विभाग के पोर्टल में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। पंजीकरण किसी भी जन सुविधा केन्द्र, साइबर कैफे या क्रय केन्द्र प्रभारियों से भी पंजीकरण कराया जा सकता है।

 

अधिकारी ने बताया कि धान खरीद वर्ष 2023-24 में दर्ज किए गए विवरण को गेहूं पंजीकरण के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इससे किसानों को पंजीकरण में संशोधन करने का विकल्प उपलब्ध रहेगा। यदि किसान संशोधन नहीं कराना चाहते हैं तो पंजीकरण लॉक कर सकते हैं। किसानों के पंजीकरण के लिए कम्यूटराइज्ड खतौनी का खाता संख्या दर्ज कर अपने कुल रकबे को व बोए गए गेहूं के रकबे को भी अंकित करना होगा। साथ ही अपनी हिस्सेदारी की सही घोषणा भी पंजीकरण में देनी होगी। बताया कि गेहूं की खरीद में किसानों केआधार सीडेड (लिंक) बैंक खातों में ही भुगतान होगा।

Check Also

यूपी के कोने-कोने से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को महाकुम्भ पहुंचाने में यूपी रोडवेज बन रही मददगार

– महाकुम्भ के दो प्रमुख स्नान पर्वों में लाखों यात्रियों को दी सेवा – पौष …