Breaking News

गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान

मेरठ,   (हि.स.)। गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान वरदान साबित हो रहा है। इसके तहत प्रत्येक माह में चार दिन तक प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाता है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के अन्तर्गत प्रत्येक माह की एक, नौ, 16 और 24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाता है, जिसमें मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना, गर्भवती महिलाओं की मुफ्त जांच जिसमें ब्लड प्रेशर, ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, हीमोग्लोबिन की जांच की जाती है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर दूसरी और तीसरी तिमाही वाली गर्भवती महिलाओं एवं उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं पर विशेष फोकस रहता है। अत्यधिक जोखिम वाली महिलाओं को उच्च सरकारी चिकित्सा इकाईयों पर रेफर किया जाता है। ताकि उन्हें वहां उचित देखभाल मिल सके। गर्भाव्यवस्था के दौरान होने वाले जोखिम का प्रबन्धन किया जा सकें।

सीएमओ ने बताया कि 16 जून को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन जनपद के स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया गया। इन केन्द्रों पर 978 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य की जांच की गई। जांच में 97 गर्भवती महिलाएं उच्च जोखिम वाली चिन्हित की गई। इन सभी को उच्च सरकारी इकाईयों पर रेफर किया गया। 183 गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउण्ड किए गए। अत्यधिक खून की कमी वाली गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए इंजेक्शन दिया गया, जिससे प्रसव के दौरान होने वाले जोखिम का प्रबन्धन आसानी से किया जा सके। साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर परिवार नियोजन के लिये लाभार्थियों की काउंसलिंग भी की जाती है एवं परिवार नियोजन की सुरक्षित विधि अपनाने के लिये प्रेरित किया जाता है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …