गठबंधन केवल दिल्ली के स्तर पर, प्रदेश में नहीं…अखिलेश यादव का बड़ा बयान

लखनऊ  (हि.स.)। हमें यह जानकारी मिल रही है गठबंधन केवल दिल्ली के स्तर पर है, तो ठीक है जब दिल्ली की बात होगी तब की जाएगी। प्रदेश स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है तो ये हमने स्वीकार कर लिया इसलिए अपनी पार्टी के टिकट घोषित कर दिए। यह बातें समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्रकारों से सवालों का जवाब देते हुए कही। वे लोक जागरण अभियान के तहत सपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने सीतापुर के साथ शाहजहांपुर पहुंचे थे।

अखिलेश ने कहा कि अगर ये मुझे पहले दिन पता होता कि विधानसभा स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है आईएनडीआईए का तो कभी मिलने नहीं जाते हमारी पार्टी के लोग और न ही हम कभी सूची देते कांग्रेस के लोगों को। गठबंधन केवल उत्तर प्रदेश में केंद्र के लिए होगा तो उस पर विचार किया जाएगा। सपा अध्यक्ष की ओर से यह बातें मध्य प्रदेश समेत उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा लगातार दिए जा रहे बयानों के बाद आज प्रतिक्रिया दी गई है। उनकी इस प्रतिक्रिया से विपक्षी दलों द्वारा बनाए गए इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (आईएनडीआईए) में लोकसभा चुनाव के करीब आने से पूर्व ही उसमें दरार पड़ती दिख रही है।

सड़कों पर सांड दे रहे दिखाई

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीतापुर आते हैं तो सांड पहले दिखाई देते हैं। ये डिवाइडर पर इतना सांड दिखाई दे रहा है जिसकी आप कल्पना नहीं कर सकते हैं। सरकार की व्यवस्था को लेकर कहा कि धान है खेतों में, क्या धान खरीदने का अभी तक इंतजाम किया गया?

आजम खान को मिलेगा न्याय

अखिलेश ने पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान पर हो रही कार्रवाई को लेकर उन पर जुल्म किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है मोहम्मद आजम खान को न्याय मिलेगा। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि उनके खिलाफ साजिश कौन कर रहा है, बीजेपी, बीजेपी के सहयोगी लोग और बीजेपी के समर्थक। राजनीति में इस सीमा तक लोग चले जाएंगे, कभी-कभी सोचने पर मजबूर होना पड़ता है कि उनके साथ अन्याय इसलिए हो रहा है क्योंकि उन्होंने यूनिवर्सिटी बनाई और वो मुस्लिम हैं।

 

भाजपा को हराने के लिए हम इंडिया गठबंधन के साथ हैं : शिवपाल यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव होने पर इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस ने जिन सीटों को देने का वादा किया, उन्हें दे देना चाहिए था। इसके बावजूद बीजेपी को 2024 के लोकसभा चुनाव में हराने के लिए इंडिया गठबंधन के साथ समाजवादी पार्टी है।

जिले में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए सभी सेक्युलर पार्टियां इंडिया गठबंधन के साथ हैं। गठबंधन को प्रधानमंत्री चेहरा चुनने में कोई दिक्कत नहीं होगी। सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने आजम खान के बेटे अब्दुला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में आजम खां सहित पत्नी और बेटे के जेल जाने पर कहा कि वहां निर्णय तो हुआ है, लेकिन इंसाफ नहीं मिला है। इंसाफ कभी न कभी मिलेगा। साथ ही कहा कि समाजवादी पार्टी आजम खां के साथ खड़ी है। उनसे मिलने हम जेल भी जायेंगे। भाजपा विपक्ष को झूठे केसों में फंसा कर खत्म कर देना चाहती है। कहा कि पिछड़ों एवं विशेष रूप से विपक्ष का पूरे प्रदेश में उत्पीड़न चल रहा है। प्रदेश की समस्याओं पर प्रदेश सरकार का ध्यान नहीं है। केंद्र सरकार के दस साल और प्रदेश सरकार के सात साल में बीजेपी ने जो भी वादा किया, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। अब तक जितनी सरकारें रही हैं। उनमें से सबसे बेईमान सरकार बीजेपी की है। उन्होंने राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर कहा कि हर व्यक्ति के हृदय में भगवान राम हैं। भारतीय जनता पार्टी के ही नहीं हर कण-कण में राम हैं।

Check Also

10 Best Online Casinos For Actual Money January 2025

Best Us Mobile Casino Apps & Games 2025 Content Slots Lv Security And Fairness Top …