Breaking News

खूनी खेल : पति पर जानलेवा हमला करने वाली महिला व उसका प्रेमी गिरफ्तार

फाइल फोटो
– प्रेमी संग मिलकर महिला ने पति पर चाकू से किया था हमला
गोरखपुर। चिलुआताल पुलिस ने पति पर चाकू व हैण्डपम्प के हैंडल से जानलेवा हमला करने की आरोपी स्वेता सिंह व उसके प्रेमी गजपुर निवासी अंकुर चौरसिया को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनो को कोर्ट में पेशकर जेल भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार अम्बेडकर नगर नकहा नम्बर एक निवासी राजकपूर पुत्र मुन्नी लाल कुछ वर्षों पुर्व अपनी प्रेमिका स्वेता सिंह से शादी कर पति पत्नी की तरह रहने लगे।  दोनो की एक बेटी रिया व एक बेटा पैदा हुए। शनिवार की रात लगभग ग्यारह बजे श्वेता सिंह अपने प्रेमी अंकुर संग मिलकर पति राजकपूर पर चाकू व हैण्डपम्प के हैंडल से रविवार को ताबड़तोड़ हमला कर दिया। शोर सुन अगल बगल के जुटे लोगो द्वारा बीच बचाव कर मौके से ही गगहा थाना क्षेत्र निवासी प्रेमी अंकुर चौरसिया को अपने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने घायल राजकपूर को इलाज के लिये मेडिकल कालेज भर्ती करा दिया।
वही उसकी पत्नी श्वेता सिंह का कहना है कि राजकपुर प्रेम विवाह किया था। दोनो का सम्बध कुछ दिनो तक बहुत ठीक ठाक चला। मगर कुछ वर्ष पहले से वह शराब का आदी हो गया। वह अक्सर मुझ पर शक कर मारना पीटना शुरु कर दिया। शनिवार की रात को भी हैण्ड पाइप की हैण्डिल व सब्जी काटने वाले चाकू से वार कर जान लेवा हमला कर दिया। किसी तरह से बचाव कर मैंने भी वही चाकू छीन गोद दी। उसने बताया कि मेरा पति मेरी बडी बेटी पर हमेशा गलत हरकत करता था। मेरी बेटी हमेशा मुझसे बताती थी। जब मैं इसका विरोध करती थी तो इसको लेकर आपस में हमेशा मारपीट हो जाता था। वही दोनो बच्चों के दादी के पास रहने से इनकार करने पर उन्हें पुलिस ने ननिहाल वालो के पास भेज दिया गया।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …