Breaking News

खुशखबरी ! कमर्शियल गैस सिलेंडर इतने रुपये तक हुआ सस्ता, नई दरें लागू

नई दिल्ली । सरकार ने चुनावी मौसम में आम आदमी को थोड़ी राहत दी है। तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 20 रुपये तक की कटौती है। घरेलू रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में की गई कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसका दाम अब 19 रुपये घटकर 1745.50 रुपये हो गया है, जो पहले 1764.50 रुपये में मिल रहा था। कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर 20 रुपये सस्ता होकर 1859 रुपये में मिल रहा है, जो पहले 1879 रुपये में मिल रहा था।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 19 रुपये घटकर 1698.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1717.50 रुपये में मिल रहा था। चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर सिलेंडर की कीमत 1911 रुपये हो गई है, जो पहले 1,930 रुपये थी। गौरतलब है कि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में यह 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये का मिल रहा है।

Check Also

महाकुम्भ में त्रिवेणी तट पर बड़ा फैसला, काशी तक आएगी गंगा एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से भी होगी कनेक्ट

महाकुम्भनगर । तीर्थराज प्रयाग में 144 वर्ष के बाद महाकुम्भ के शुभ संयोग पर लोककल्याण …