Breaking News

खुद को आईटीबीपी का सीओ बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लोगों से लाखों ठगे, इस तरह खुली पोल

बरेली। खुद को आईटीबीपी का सीओ बताकर नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक ने तीन दोस्तों से लाखों रुपये ठग लिए। ठगी करने में आरोपी के दो दोस्त, पत्नी, बहन व भाई ने साथ दिया। कैंट पुलिस ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

प्रति व्यक्ति के 13 लाख बताए, पटना में रुपये से भरा बैग ले गए ठग

भमोरा थाना क्षेत्र के ग्राम सेंधा निवासी रोहित राठौर ने बताया की वह काफी समय से पुलिस बल्कि तैयारी कर रहे थे। भर्ती प्रक्रिया के दौरान भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) बुखारा पर वर्दी पहने रवि कुमार से उनकी बात हुई। रवि ने खुद को आइटीबीपी का सीओ बताया। उसने कहा कि वैकेंसी आने पर फार्म भर देना वह नौकरी पर लगवा देगा। कुछ समय बाद उन्होंने ऑनलाइन फॉर्म भरा। उनके अलावा उनके साथी छत्रपाल, किशन और वीर से 50-50 हजार रुपये की मांग की। सभी ने 25 हजार रुपये सिपाही रवि के खाते में डलवा दिए। परीक्षा से एक दिन पहले रवि ने प्रति व्यक्ति के 13 लाख रुपये के हिसाब से आधे साढ़े छह लाख रुपये लेकर आने को कहा। काफी कहने सुनने के बाद प्रति व्यक्ति के पांच लाख रुपये की बात तय हुई।

पटना में पैसों से भरा बैग लेकर निकल गए रवि के साथी

परीक्षा से एक दिन पहले चार लाख रुपये तीनों दोस्तों पटना परीक्षा सेंटर पहुंच गए। पटना में रवि कुमार के साथ विकास और पिंटू मिले। उन्होंने कहा कि उन्हें भी रवि ने नौकरी पर लगवाया है। रुपये से भरा बैग और पिंटू और विकास लेकर चले गए। बाद में उन्होंने ऑनलाइन आठ लाख रुपये खाते में डाले।

आरोपी ने अपनी पत्नी को बताया झारखंड हजारीबाग रेलवे स्टेशन मास्टर

पीड़ितों ने बताया कि उनके साथ धोखाधड़ी करने में रवि कुमार के साथी पिंटू और विकास के अलावा उसकी पत्नी अंजली, उसकी बहन शिल्पा और भाई रुद्र विराट ने शामिल है। जिन्होंने अपने खाते में भी रुपये डलवाए। रवि उनसे कहता था कि उसने अपनी पत्नी अंजली कुमारी को रेलवे स्टेशन मास्टर हजारीबाग झारखंड में लगवाया है। अब वह पैसे मांगने कर जान से मारने की धमकी दे रहे है। कैंट पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …