Breaking News

कोर्ट में पेश नहीं हुए पूर्व मंत्री आजम खां, अदालत ने बचाव पक्ष के गवाहों को किया तलब

-सपा नेता आजम खां के खिलाफ अवमानना के मामले की अगली सुनवाई अब 22 अगस्त को होगी

मुरादाबाद, (हि.स.)। पूर्व केबिनेट मंत्री व पूर्व सांसद सपा नेता आजम खां के खिलाफ अवमानना के मामले की सीजेएम कोर्ट में सुनवाई हुई पर कोर्ट में आजम खां पेश नहीं हुए। इस पर अदालत ने बचाव पक्ष के गवाहों को तलब किया है। आजम खां के खिलाफ अवमानना के केस में अब अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी।

वर्ष 2007 में मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र में हुए बवाल के केस में आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को अदालत ने सजा दे रखी है लेकिन पर केस में अदालत ने अवमानना का मामला भी दर्ज किया था। इस केस की सुनवाई चल रही है। मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनिंदर सिंह की अदालत में सुनवाई हुई। आजम खां को सफाई साक्ष्य प्रस्तुत करना है। विशेष लोक अभियोजक मोहन लाल विश्नोई का कहना है कि आजम खां के सफाई साक्ष्य के लिए गवाह प्रस्तुत किए जाने थे। उन्होंने बताया कि आज न आजम खां आए और न ही गवाह हाजिर हुए। आजम खां के अधिवक्ता की ओर से स्थगन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि अदालत ने इसे स्वीकर कर बचाव पक्ष को अपने बयान दर्ज कराने को 22 अगस्त की तिथि मुकर्रर की है।

Check Also

शनिदेव के आशीर्वाद से इन राशियों के जीवन में आया नया मोड़, मिलेगी खुशियां और सफलता चूमेगी कदम

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशियों का व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्व माना गया है, …