Breaking News

केदारघाट पर गंगा में नहाते समय कानपुर का युवक डूबा, गोताखोर तलाश में जुटे

वाराणसी  (हि.स.)। भेलूपुर थाना क्षेत्र के केदारघाट पर सोमवार को गंगा में स्नान के दौरान कानपुर का एक युवक गहरे पानी में डूब गया। परिजनों के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे अस्सी पुलिस चौकी प्रभारी राजकुमार वर्मा ने जल पुलिस और एनडीआरएफ के गोताखोरों को बुलाया। गोताखोर गंगा में डूबे युवक की तलाश में जुट गए।

कानपुर पनकी निवासी आदित्य सिंह कुशवाहा (18) अपनी माता संगीता सिंह कुशवाहा एवं नाना नानी व मौसी एवं मौसेरे भाई के साथ वाराणसी आया था। पूर्वांह में सभी गंगा स्नान के लिए केदारघाट पर पहुंचे। गंगा में नहाते समय आदित्य फिसलकर गहरे पानी में समा गया। यह देख घाट पर मौजूद लोगों ने आदित्य को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बेहाल है। नदी में डूबा आदित्य सिंह 12वीं कक्षा का छात्र था और नीट की तैयारी कर रहा था। घटना की जानकारी पर डूबे युवक के पिता भी वाराणसी रवाना हो गए।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …