Breaking News

कुशीनगर में डबल मर्डर: पति ने पत्नी-बेटी की रॉड से पीट-पीटकर की हत्या, जब पड़ोसियों ने दरवाजे के बाहर देखा खून…

कुशीनगर में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। यहां घरेलू कलह में एक पति ने अपनी पत्नी और बेटी की रॉड से पीट पीटकर हत्या कर दी। हत्याकांड के बाद आरोपी बड़ी बेटी के पुत्र को उठाकर घर से फरार हाे गया। घर के बाहर तक खून बहता देख लोग अंदर गए तब उन्हें डबल मर्डर की जानकारी हुई। वारदात रामकोला थानाक्षेत्र के फुलवरिया मगरिब गांव की है।

डबल मर्डर की सूचना पर पुलिस अफसर समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। हत्याकांड का मंजर देख पुलिस भी हैरान रह गई। पूरे घर में चारों तरफ सिर्फ खून ही खून बहा पड़ा था। यही खून बहकर दरवाजे से बाहर आ रहा था। बमुश्किल पुलिस ने मां बेटी के शवों को पैक किया। उसके बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को लगाया गया है।

घर के बाहर बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद

जानकारी के मुताबिक, फुलवरिया मगरिब गांव में अधेड़ उम्र का इंद्रजीत अली अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है। पड़ोसियों ने बताया कि बीती रात इंद्रजीत अली का अपनी पत्नी जाकिरून निशा (45 ) और बेटी रुबीना (19) से बच्चों को बाहर खेलने को लेकर विवाद हुआ था। रात करीब 3 बजे आरोपी ने सोते समय अपनी पत्नी और बेटी के सिर पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ कई प्रहार किये। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हमले के दौरान उसने जागने और चिल्लाने का मौका भी नहीं दिया।

दरवाजे के बाहर बहता खून देखकर लोगों को हुआ शक

हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपी अपनी बड़ी बेटी के एक लड़के (नाती) समीर अली को लेकर फरार हो गया। सुबह उसके घर का दरवाजा बंद था पर दरवाजे से निकल रहे खून को देखकर दरवाजा खोला गया तो अदंर का मंजर देखकर लोगों की रूह कांप गई। मां बेटी के शव जमीन पर खून से सनी हालत में पड़े थे।

ये देखकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी होते ही सीओ खड्डा संदीप वर्मा और एडिशनल एसपी रितेश प्रताप सिंह ने मौके का जायजा लिया। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल कराई गई।

ASP बोले- भारी हथियार से सोते समय किया गया हमला

एएसपी ने बताया कि घर में ही मां बेटी की भारी हथियार से हमला करके हत्या की गई है। ऐसा लग रहा हे कि हत्यारोपी ने सोते समय वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल आरोपी मौके से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …