Breaking News

कुशीनगर के एक दर्जन गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, खतरे का निशान पार गई नारायणी

–छितौनी बांध के कई क्षेत्रों में 19सेंमी. ऊपर बह रहा पानी

कुशीनगर  (हि.स.)। कुशीनगर में बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है। एक दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। लोग गांव छोड़ सुरक्षित ठिकानों पर निकल रहे हैं। नेपाल से निकलने वाली नारायणी नदी जिसे बड़ी गंडक नदी भी कहा जाता है, खतरे के निशान को पार कर गई है। खतरे की आशंका देख बीती रात प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।

रेताक्षेत्र के ग्राम मरिचहवा, बकुलादह, शिवपुर, नारायनपुर, हरिहरपुर सहित महराजगंज जिला के निचलौल ब्लॉक के ग्राम शिकारपुर, भोतहा में दो से तीन फुट ऊपर बाढ़ का पानी बह रहा है।

नेपाल के पहाड़ तथा बड़ी गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्र में तीन दिनों से हो रही भारी वर्षा के चलते नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। शनिवार सुबह बालमिकीनगर बैराज से 1 लाख 19 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया जो दोपहर में बढ़कर 1 लाख 89 हजार, 2 बजे दिन में 2.18 लाख,तीन बजे 2.68 लाख, 5 बजे 2.90 लाख क्यूसेक डिस्चार्ज होने से नदी छितौनी बांध के भैसहा में खतरें के निशान को पार कर गई।

रात बैराज से 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना पर बाढ़ खंड के अभियंता, एसडीएम खड्डा सहित पुलिस, प्रशासन नदी के तटवर्ती व रेता क्षेत्र के गांवों में की सूचना देने के साथ बाढ़ में फसे लोगों, पशुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुचानें की व्यवस्था में जुट गए।

बाढ़ खंड के एसडीओ मनोरंजन कुमार के अनुसार नदी में पानी बढ़ने से छितौनी बांध के कुछ स्थानों पर नदी का दबाव बना हुआ है। जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने बताया की प्रशासन अलर्ट मोड में है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …