Breaking News

कुम्भ मेला क्षेत्र मे वक्फ बोर्ड की भूमि बताने और माहौल बिगाड़ने वालों काे  अखाडा परिषद के अध्यक्ष ने दी चेतावनी

महाकुम्भ नगर । प्रयागराज, महाकुंभ मेले को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज की बैठक हुई। बैठक में एडीजी जोन,भानु भास्कर,एसएसपी कुंभ राजेश द्विवेदी, एसपी अखाड़ा अवनीश मिश्रा, सीओ अखाड़ा अजय प्रताप सिंह, सीओ अखाडा अतुल कुमार पाण्डेय, और सीओ अखाडा दिनेश दत्त से वार्ता करते हुए संपूर्ण मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं को और चाकचौबंद करने के लिए कहा।

बैठक में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी को आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। इसी दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सरकार का पूरा प्रयास मेले को दिव्य और भव्यता के साथ संपन्न करने का है। उन्होंने कहा कि जब से ख़ालिस्तानी वाली बात सामने आई है तब से सुरक्षा व्यवस्थाओं को चाकचौबंद कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि 13 अखाड़े के पास सबसे बड़ी फौज सनातन धर्म के नागा संन्यासियों की है जो सनातन की रक्षा के लिए काम करते हैं।

उन्होंने कहा कि जो हमसे टकराएगा वह चूर-चूर हो जाएगा। साथी अखिल भारतीय अखाडा परिषद अध्यक्ष ने कहा कि इमाम साहब का दिमाग सही काम नहीं कर रहा है उनकी मानसिक स्थिति सही तरह से काम नहीं कर रही है उन्होंने कहा कि हमारे 13 अखाड़े में बड़े-बड़े संत महापुरुष मौजूद हैं हम इमाम साहब से कहते हैं कि वह यहां आए और हम उनका दिमाग सही कर देंगे।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने कहा कि कुंभ मेला क्षेत्र और उसकी भूमि झूसी से दारागंज तक फैली है, और जब भी मां गंगा अपने उफान पर आती है तो सब कुछ इसमें समोह लेती है और मौलाना कहते हैं कि यह भूमि उनकी है।

अखिल भारतीयअखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने कहा कि भूमि गंगा मईया की है मौलाना जी का दिमाग सही तरह से काम नहीं कर रहा है। वह अपनी राजनीति कर रहे हैं और अपने आप कों चमकाने के साथ मुस्लिम समाज के नेता बनना चाहते हैं, इसलिए हम उनसे कहते हैं कि वो राजनीति न करें। हम साधु संत हैं हम तपस्या के लिए आए हैं। हम तपोनिष्ट और धर्मनिष्ट हैं। इसलिए हम उनसे कहना चाहते हैं कि हमसे राजनीति न करें और कोई काम ऐसा ना करें जिससे विवाद की स्थिति पैदा हो और माहौल खराब हो ऐसा कोई प्रयास न करें ऐसा करने से कहीं ऐसा ना हो की कुंभ स्नान की जगह कोई दूसरा कुंभ हो जाए। क्योंकि संत शास्त्र और शस्त्र दोनों का ज्ञान भली-भांति जानते हैं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अखिल भारतीय परिषद 13अखाड़ों के संत महापुरुषों के साथ दिव्या और भव्यता के साथ सम्पन्न कराएँगे।

आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालका नंद गिरी, महा ब्रह्म ऋषि कुमार स्वामी महाराज ने कहा कि महाकुंभ मेला हमारी भारतीय संस्कृति की अद्भुत पहचान है और सभी संत महापुरुषों के आशीर्वाद से यह महा कुंभ मेला सहकुशल संपन्न होगा,इस अवसर पर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालका नंद गिरी, महा ब्रह्म ऋषि कुमार स्वामी, अखाड़े के सचिव श्री महंत राम रतन गिरी, श्री महंत ओमकार गिरी, श्री महंत राधे गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद, महंत राजगीर सहित कई संत महंत मौजूद रहे।

Check Also

महाकुंभ मेले को उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपित बिहार से गिरफ्तार 

– आराेपित ने फर्जी आईडी से दी धमकी, धमकाने के बाद भाग गया था नेपाल …