Breaking News

किसान पति ने पढ़ाया, आशा बहू बनाया, पत्नी ने अपने पति को रुलाया

-दो बच्चियों की भी नहीं की परवाह, शिकायत पर अब पति को दी गई धमकी

-पीड़ित पति ने कोतवाली में तहरीर देकर बेवफा पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

हमीरपुर, (हि.स.)। एसडीएम ज्योति मौर्या का मामला अभी ठंडा नहीं हो पाया कि ऐसा ही एक मामला शनिवार को हमीरपुर में भी देखने को मिला है, जहां किसान पति ने अपनी पत्नी को शादी के बाद पढ़ाया लिखाया और जब वह आशा बहु बन गई तो उसने पति को छोड़कर बिना तलाक दिए ही गांव के प्रधान के साथ अवैध तरीके से रहने का आरोप लगाया। पति ने जब इसका विरोध किया तब उसे जान माल की धमकी मिलने लगी अब पीड़िता ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की है।

दरअसल, यह पूरा मामला हमीरपुर के राठ कोतवाली क्षेत्र का है, जहां बहगांव गांव निवासी किसान कालीचरण ने राठ कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया कि वर्ष 2008 में उसकी शादी गांव की ही नर्वदा सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद उनकी दो पुत्रियां हुई। शादी के बाद उसने अपनी पत्नी को इंटर व ग्रेजुएशन कराया। जिसके बाद 2018 में उसकी पत्नी नर्वदा की आशा बहु बन गई। पति की आंख में धूल झोंककर उसकी पत्नी सरीला तहसील क्षेत्र के करही गांव के प्रधान शैलेन्द्र सिंह उर्फ शीलू के साथ नाजायज संबंध बनाने लगी जब पति इसमें बाधा बनने लगा तब पत्नी नर्वदा पति से बिना तलाक लिए ही ग्राम प्रधान के साथ रहने लगी।

अधिकारियों से शिकायत करने पर अब दबंग ग्राम प्रधान और उसकी पत्नी उसे जान से मारने और फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। पत्नी नर्वदा अब अपने पति से कह रही है कि तुम्हारे जैसे किसान और मजदूर के साथ कौन रहेगा।

राठ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने शनिवार को शाम बताया कि इस मामले की तहरीर मिली है, जिसकी जांच कराई जा रही है। बताया कि इन दोनों का मामला फैमिली कोर्ट में भी चल रहा है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …