Breaking News

किसान की हत्या: पुलिस ने 15 लोगों को लिया हिरासत में, मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर

बरेली। बरेली में सरेआम हुई किसान की हत्या मामले में पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस सभी से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। एक दिन पहले मंगलवार की शाम करीब साढ़े 4 बजे बाइक सवार पुष्पेंद्र को एक बाइक पर सवार 3 लोगों ने गोलियों से भून दिया था। सरेआम हुई हत्या के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद खुद एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा, सीओ समेत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश में जुट गई। हत्यारों की तलाश में पुलिस की 5 टीमों को लगाया गया है।

 

बाइक सवार 3 लोगों ने पुष्पेंद्र को सरेआम गोलियों से भून डाला

 

भुता थाना क्षेत्र के खरदा गांव निवासी पुष्पेंद्र उर्फ पुष्पाल मंगलवार शाम बाइक से जा रहे थे तभी बीसलपुर रोड पर हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। बाइक सवार हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल और उसके दो अन्य साथियों ने पुष्पेंद्र पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई जिससे वो लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया। पुष्पेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

 

कोर्ट का फैसला आने से पहले हुई किसान की हत्या:

 

परिवार के लोगों ने बताया है की हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल से पुरानी रंजिश चली आ रही है। 2021 में पुष्पेंद्र के भाई विनोद की भी गोली हत्या कर दी गई थी। जिसका मुकदमा भुता थाने में दर्ज हुआ था। जिसमें पूरनलाल का भाई पवन कुमार जेल गया था। इस मुकदमे में पुष्पेंद्र वादी था। सभी गवाहों की गवाही पूरी हो चुकी थी और वर्तमान में मुकदमा अंतिम चरण में न्यायालय में विचाराधीन था। 7 नवंबर को इस मामले में फैसला आना था और फैसला आने से पहले ही हिस्ट्रीशीटर ने पुष्पेंद्र को मौत के घाट उतार दिया। पुष्पेंद्र की मौत की खबर लगते ही सैकड़ो लोग उसको देखने अस्पताल पहुंचे और सभी ने पुलिस पर नाराजगी जाहिर की।

 

हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल के परिवार के लोग रह चुके है ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य:

दरअसल हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल के परिवार के लोग गांव में प्रधान और जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके है। 2021 में पुष्पेंद्र का भाई विनोद पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहा था जिस वजह से पूरनलाल उससे रंजिश मानने लगा था। पूरनलाल ने विनोद से चुनाव लड़ने को मना किया लेकिन विनोद नहीं माना।  जिस कारण से पूरनलाल ने 2021 में विनोद गोली मारकर हत्या कर दी थी। अब इसी मामले में 7 नवंबर को फैसला आने वाला है। जिस कारण हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल ने पुष्पेंद्र को भी मार डाला।

 

वही इस मामले में एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि 15 लोगों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है। एसओजी टीम, सर्विलांस टीम, सीओ और थाने की टीमों को लगाया गया है। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Check Also

मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने की सम्भावना, जानिए क्या है तैयारी

महाकुम्भ नगर । मौनी अमावस्या के दिन होने वाले शाही स्नान में सबसे ज्यादा 8 …