Breaking News

किन्नर को अपने प्रेम जाल में फंसा युवक उसकी कमाई लेकर हुआ रफूचक्कर

कन्नौज (ईएमएस)। यूपी के कन्नौज जिले में एक युवक ने किन्नर को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसकी मेहनत की कमाई लेकर रफूचक्कर हो गया। यहां किन्नर काजल ने आमिर नाम के युवक पर आरोप लगाया कि उसने उसे प्यार का झांसा देकर शादी की। फिर उसकी जमा पूंजी लूटकर कन्नौज भाग आया। जब वह पैसे को वापस लेने के लिए किन्नर काजल आमिर के घर गई तो आमिर ने उसको जमकर पीटा और भगा दिया।
अब गंभीर हालत में घायल काजल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कन्नौज जिला अस्पताल में खून से लतपत जब काजल नाम की किन्नर ने अपनी कहानी बताई तो हर कोई सन्न रह गया। उसने बताया कि वह आजमगढ़ की रहने वाली है।

वह मुंबई में भीख मांग कर अपना पालन पोषण करती है। मुंबई में ही कन्नौज के रहने वाले आमिर नाम के युवक से उसकी मुलाकात हुई। दोनों में प्यार हुआ और दोनों ने शादी भी कर ली। इसके बाद काफी समय तक दोनों साथ रहे, लेकिन मौका पाकर आमिर ने अपना असली चेहरा दिखा दिया। किन्नर काजल की जमा पूंजी 3 लाख 90 हजार रुपये लेकर आमिर वहां से कन्नौज भाग आया। प्यार और पैसा पाने के लिए किन्नर काजल आमिर के घर कन्नौज आई। उसने आमिर से बहुत कहा कि वह उसका साथ दे और उसके साथ रहे या उसको अपने साथ रखे, लेकिन आमिर ने उसकी एक नहीं सुनी। इसके बाद किन्नर ने आरोप लगाया कि आमिर ने उसे पीटकर घर से भगा दिया है। आजमगढ़ की रहने वाली किन्नर काजल मुंबई में रहकर मांग मांग कर अपना भरण पोषण कर रही थी। इस दौरान कन्नौज के अमीर से उसकी मुलाकात हो गई। दोनों में पहले दोस्ती हुई फिर दोनों साथ में गाने बजाने का काम करने लगे। इसके बाद दोनों में प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली।

पीड़ित किन्नर ने बताया कि वह आमिर के घर अपना पैसा लेने गई थी, लेकिन उसने मुझे बहुत मारा और वहां से भगा दिया। इसके बाद कुछ लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। किन्नर काजल ने बताया कि जब आमिर से उसकी मुलाकात हुई थी तो वह उससे बहुत अच्छे से बात करता था। उसके साथ रहता भी था, लेकिन किन्नर को नहीं पता था कि आमिर ऐसा निकलेगा और उसे धोखा देकर उसकी मेहनत की कमाई लेकर भाग जाएगा। वहीं किन्नर ने कन्नौज कोतवाली में एक शिकायत पत्र देकर मामले में पुलिस से मदद मांगी और कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Check Also

दरोगा-सिपाही मारपीट प्रकरण : दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज, निलंबन

झांसी । बीते रोज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर कुरुक्षेत्र बने मैदान में …