Breaking News

कार्यकाल पूरा होने पर मेरठ से छह डीएसपी का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

मेरठ,  (हि.स.)। मेरठ जनपद में अपना निर्धारित कार्यकाल पूरा करने के बाद छह पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला कर दिया गया है। जबकि उनके स्थान पर छह नए डिप्टी एसपी आए हैं।

मेरठ जनपद में छह पुलिस उपाधीक्षकों का कार्यकाल पूरा हो गया था। उन्हें रिलीव करने का इंतजार किया जा रहा था। मेरठ से सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया को उन्नाव, सीओ कोतवाली अमित राय को एटा, सीओ लाइन रुपाली राय को मुजफ्फरनगर, सीओ कैंट पूनम सिरोही, देवेश सिंह को कमिश्नरेट आगरा, आशीष शर्मा को मथुरा भेजा गया है। इनके सथान पर छह डिप्टी एसपी का मेरठ स्थानांतरण किया गया है। इनमें डिप्टी एसपी सौरभ सिंह कमिश्नरेट आगरा से, प्रकाश चंद अग्रवाल कमिश्नरेट लखनऊ से, आशुतोष कुमार कमिश्नरेट लखनऊ से, संतोष कुमार सिंह कमिश्नरेट प्रयागराज से, अभिषेक तिवारी मथुरा से और नवीन शुक्ला गोंडा से आ रहे हैं। जल्दी ही नए डिप्टी एसपी मेरठ आकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगे।

Check Also

पतियों से परेशान दो महिलाओं की Instagram पर हुई दोस्ती, फिर Love… अब मंदिर में कर ली शादी

 देवरिया जनपद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां गोरखपुर की …