Breaking News

काम की खबर : सार्वजनिक अवकाश गुड फ्राइडे के दिन भी खुलेगा नगर निगम, गृहकर जमा कर सकते हैं

वाराणसी,  (हि.स.)। 29 मार्च शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश (गुड फ्राइडे) के दिन भी नगर निगम वाराणसी के सभी जोनल कार्यालय खुलेंगे। पूर्वाहन 10 से शाम 5 बजे तक कार्यालय में गृहकर जमा किया जा सकता है।

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के अनुसार अवकाश के दिन कोई भी भवन स्वामी अपने भवन का गृहकर जोन कार्यालय पर जाकर जमा कर सकता है। साथ ही भवन स्वामी गृहकर नगर निगम वाराणसी की वेबसाइट www.nnvns.org.in के माध्यम से घर बैठे भी जमा कर सकते हैं। नगर आयुक्त ने नगर के भवन स्वामियों से अपील किया कि जिन भवन स्वामियों ने अभी तक अपने भवन का गृहकर जमा नहीं किया है, वे तत्काल गृहकर जमा कर अनावश्यक लगने वाले ब्याज से बचें।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …