Breaking News

काम की खबर : अयोध्या में श्रद्धालुओं को संख्या बढ़ी तो बाराबंकी में वाहनों का कराया डायवर्जन

 

बाराबंकी  (हि.स.)। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद दर्शन करने के लिए जाने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा। जब अयोध्या धाम में भीड बड़ी तो उसका असर बाराबंकी जिले में भी देखने को मिला आखिरकार एसपी के आदेश पर वाहनों को डायवर्जन किया जाने लगा। डायवर्जन से दूर जाने के साथ-साथ स्थानीय वाहन चालक भी परेशान हुए।अयोध्या रोड पर कोई भी छोटे बड़े वाहन नहीं जाने दिया गया। रामनगर से बाराबंकी व लखनऊ जाने के लिए छोटे व बड़े सभी वाहन फतेहपुर कुर्सी होकर जाने दिए गए। इस दौरान जाम भी लगा।

अयोध्या में भारी भीड़ से बाराबंकी जिले में वाहनों का डायवर्जन बड़ी कड़ाई से लागू हुआ। रामनगर में फतेहपुर मोड़ के पास से आगे बाराबंकी व लखनऊ वाहनों को नहीं जाने दिया गया। यहां तक कि जो कुछ ही दूर रानीबाजार, बिंदौरा, मसौली जा रहे थे, उन्हें भी घूम कर ही जाने दिया गया। पुलिस से तमाम स्थानीय लोग तकरार करते दिखे। यहां रामनगर व मो पुर खाला की पुलिस लगी थी। डायवर्जन से जाम भी लगा रहा। उधर, कस्बे के अंदर भी सआदतगंज रोड पर भी पुलिस किसी वाहन को जाने नहीं दे रही थी। गाँव घर जाने वाले परेशान दिखे।

प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडेय ने बताया कि भीड़-भाड़ को देखते लखनऊ व गोंडा से आने वाले वाहनों का डायवर्जन किया गया है जिससे किसी को दिक्कत ना आए। सभी वाहनों को कतारबद्ध होकर निकाला जा रहा है।

Check Also

दिल्ली चुनाव में महिला वोटरों को लुभाने के लिए पार्टियों में मची होड़…

-राजनीतिक दलों ने निकाला सत्ता हथियाने का नया फॉर्मूला -महिलाओं को लुभाओ…सरकार बनाओ – आप …