Breaking News

कानपुर : युवक की हत्या मामले में प्रेमिका के पिता समेत पांच गिरफ्तार

कानपुर (हि.स.)। सचेंडी थाने की पुलिस ने चकरपुर गांव के समीप हाइवे के किनारे मृत पाए गए युवक की हत्या का खुलासा करते हुए मंगलवार को मृतक के साले समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। जबकि वारदात में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में महाराजपुर थाना क्षेत्र के डोमनपुर गांव निवासी महावीर उर्फ नन्हे, सचेंडी थाना के भिसार गांव निवासी राज बहादुर, शरद, सत्यम उर्फ अमन, मीना पत्नी स्वर्गीय सिद्धनाथ है।

उल्लेखनीय है 18 मई को सचेंडी के चकरपुर गांव के पास हाइवे के किनारे एक युवक का शव पाया गया था। जिसकी शिनाख्त उसके परिवार के लोगों ने अजय कमल पुत्र कन्हई निवासी भिसार सचेंडी के रूप में की गई।

इस संबंध में मृतक के पिता की तहरीर पर 19 मई को राज बहादुर, शरद, अमन, पवन, धर्मेंद्र, महावीर, सत्या, लालती देवी, मीना देवी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। हत्या के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई थी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए पांच लोगों को आज गिरफ्तार किया और अन्य की तलाश जारी है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के जानकारी मिली कि वादी का घर उसके घर के सामने हत्या में शामिल आरोपित राज बहादुर के सामने था। जिससे मृतक अजय कमल का प्रेम संबंध राज बहादुर की बेटी आकृति के साथ हो गया था। हालांकि राज बहादुर ने अपनी बेटी आकृति की शादी 17 मई 2023 को कर दी थी। लेकिन वह अपनी ससुराल से भागकर माइके में आकर रहने लगी और कुछ दिन बाद अजय कमाल और आकृति घर से गायब हो गए। इसके बाद राज बहादुर ने अपनी बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दोनों को बरामद किया तो दोनों ने कहा कि हम दोनों एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं, लेकिन मेरा पिता जबरन दूसरे से शादी कर दी थी। हालांकि मामला किसी तरह शांत करा दिया गया था। लेकिन मोहल्ले में आए दिन आस-पास के लोग राज बहादुर व उसके परिवार वालों को ताना मारते थे, जिससे अजय कमल को रास्ते से हटाने के लिए पूरी हत्या की साजिश रची और मृतक के साले सहित अन्य लोगों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया।

Check Also

मुरादाबाद 2024: मुरादाबाद से उड़ी फ्लाइट, दो वंदे भारत के साथ मुम्बई के लिए मिली सीधी ट्रेन

मुरादाबाद । साल 2024 में मुरादाबाद वासियों के कई वर्षों से लंबित सपने पूर हुए। …