Breaking News

कानपुर में शुभ मुहूर्त के साथ भव्य पंडालों में विराजेंगे गणपति बप्पा

कानपुर  (हि.स.)। गणेश उत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी है। मंगलवार से कानपुर नगर में प्रथम पूज्य गणपति बप्पा की प्रतिमाओं का स्थापना शुरू हो चुकी है। कुछ स्थानों पर सोमवार को ही प्रतिमाओं की स्थापना हुई। भगवान गणेश की अनेक प्रकार की प्रतिमाएं भव्यता के साथ एक असीम ऊर्जा प्रदान कर रही है।

विद्वान आचार्य पवन तिवारी कहना है कि इस माह के 19 सितम्बर को गणेश चतुर्थी पर्व मनाया जाएगा। इस दिन ब्रह्म, शुक्ल और शुभ योग बन रहा है। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 18 एवं 19 सितम्बर को दो दिन है।

कानपुर नगर में नवाबगंज, मोतीझील,लाजपत नगर, पांडु नगर, साकेत नगर, बाबूपुरवा, किदवई नगर, कल्याणपुर, रावतपुर, लाजपत नगर, दर्शन पुरवा, गोविंदपुर एवं जूही में मंगलवार को गणपति बप्पा पधारेंगे।

मान्यता ऐसी है कि महर्षि व्यास जिस गति से सोच रहे थे, उस गति से लिख नहीं पा रहे थे। इससे परेशान होकर उन्होंने भगवान गणेश को पुकारा। उनकी प्रार्थना सुनकर गणेश जी प्रकट हुए और उनके महाभाष्य को दस दिन में पूरा कर दिया। भगवान गणेश को पहला आशुलेखक माना जाता है। जिससे लोग इन 5 से 7 दिन के लिए उनकी मूर्ति की स्थापना करते हैं।

Check Also

दरोगा-सिपाही मारपीट प्रकरण : दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज, निलंबन

झांसी । बीते रोज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर कुरुक्षेत्र बने मैदान में …