Breaking News

कानपुर में थाना के सामने युवक की धारदार हथियार से हत्या, जानिए क्या था मामला

कानपुर (हि.स.)। बाबूपुरवा थाना के सामने ट्रांसपोर्ट भवन के गार्डेन में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को जब गार्डेन के बीच लहूलुहान शव को देखा तो पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुट गई।

मुंशीपुरवा निवासी (40) संतोष कुमार ऊर्फ कलाकार पेंटर का काम करता था। उसके परिवार में पत्नी अंजली, बेटी गुनगुन, सानवी और बेटा लकी है। संतोष की नशेबाजी से परेशान होकर पत्नी और बच्चों ने उसे छोड़ दिया। पत्नी व बच्चे करीब चार साल से उससे अलग रह रहे थे।

नशे की लत से ही संतोष ने अपना मकान भी बेच दिया था। वह बाबूपुरवा थाने के सामने यूपी ट्रांसपोटर्स एसोसिएशन के भवन परिसर में चौकीदार अशोक और भाटे के साथ रहता था। शुक्रवार को उसका शव नग्नावस्था में गार्डेन की क्यारियों के बीच में मिला। यह देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और एडीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और छानबीन की।

उन्होंने बताया कि युवक की धारदार हथियार से हत्या की गई है। घटना को देखने के बाद मौके से मृतक के साथी अशोक और भाटी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …