Breaking News

कानपुर : खेत में खून से सना मिला युवती का शव, शरीर पर चोटें; रेप के बाद हत्या की आशंका

सजेती की घटना, रेप के बाद हत्या की आशंका
शरीर पर चोटें, देर शाम से लापता थी युवती

कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र में हत्या कर फेंका गया युवती का शव गांव के किनारे खेत में पड़ा मिला। शव खून से सना था। सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें थीं। रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। युवती इसी गांव की है और वह मंगलवार देर शाम से लापता थी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वायड को भी बुलवाया, पर हत्यारों का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है।

सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती मंगलवार देर शाम घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने काफी तलाश की, पर कहीं पता नहीं चला। सुबह ग्रामीणों को गांव के किनारे एक खेत में उसका शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर आई सजेती पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी घटनास्थल पर बुलाया। युवती के शरीर पर चोटों से साफ लग रहा था कि उसके साथ दरिंदगी की गई है। मौके पर पहुंचे घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि युवती के परिजनों से बातचीत की जा रही है। घटना की गहनता से जांच की जा रही है। मौके पर गांववालों की भीड़ लगी रही। युवती के परिजन रोते बिलखते रहे।

सर्विलांस टीम से मिल सकता है सुराग
घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि सर्विलांस टीम को एक्टिव किया गया है। सर्विलांस टीम की मदद से हत्या की वजह का पता चल सकता है।

Check Also

बरेली : धोखाधड़ी करने वाला ठग बाबा  गिरफ्तार, 7 लाख रुपये के सोने के जेवरात बरामद

बरेली  । बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में बरेली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते …