Breaking News

कानपुर: कांशीराम अस्पताल के पीछे मृत मिली महिला की मौत अधिक शराब पीने से हुई

कानपुर (हि.स.)। चकेरी थाना पुलिस ने 15 जून को कांशीराम अस्पताल के बायोबेस्ट फेसिलिटी के पास झाड़ियों में पाए गए लावारिश महिला की मौत के मामले का खुलासा सोमवार को कर दिया है। महिला की मृत्यु शराब पीने के बाद डिहाईड्रेसन की वजह से हुई। यह जानकारी सोमवार को मीडिया से पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने दी।

 

उन्होंने बताया कि यह प्रकरण पुलिस के लिए चुनौती पूर्ण था, जिसके तह तक पहुंचने में पुलिस का सबसे बड़ा सहयोगी त्रिनेत्र अभियान के तहत लगे सीसीटीवी कैमरे साबित हुए। महिला की पहचान कानपुर नगर के चकेरी थाना क्षेत्र स्थित कांशीराम हास्पिटल जीटी रोड निवासी गुड्डू की पत्नी छोटी विट्टी (50) के रूप में हुई। वह अपने पति के साथ आसपास के लोगों का कपड़ा धुलकर जीवन यापन करती थी। हालांकि उसकी शराब पीने की आदत थी। जांच के दौरान पता चला कि 11 जून को वह अस्पताल के पीछे वाले गेट के पास बने चबूतरे पर बैठकर शराब पी रही थी। तेज धूप के बावजूद वह अत्याधिक शराब का सेवन किया और कुछ देर बाद वह झाड़ियों में अचेत होकर गिर गई और परिणाम स्वरूप उसकी मृत्यु हो गई थी।

Check Also

ओयो के होटलों में अब अविवाहित जोड़ों को नहीं मिलेगा कमरा, यहाँ से हुई शुरुआत

नई दिल्ली  । होटल और ट्रैवल बुकिंग सेक्‍टर की कंपनी ओयो से सम्बंधित होटलों में …