Breaking News

कांवड़ यात्रा और ईद-उल-अजहा को लेकर सतर्क पुलिस-प्रशासन, त्योहारों के दौरान अफवाह फैलाने वालों की अब खैर नहीं…

मेरठ,   (हि.स.)। श्रावण माह की कांवड़ यात्रा और ईद-उल-अजहा को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। सोमवार को पुलिस लाइन में जिलाधिकारी और एसएसपी ने धर्मगुरु एवं कांवड़ संघों के साथ बैठक की। त्योहारों के दौरान अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

रिजर्व पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हॉल में सोमवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण की उपस्थिति में श्रावण कांवड़ यात्रा व ईद-उल-अजहा को लेकर बैठक हुई। बैठक में मौजूद लोगों ने त्योहारों को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। लोगों ने जनपद में विद्युत व्यवस्था, सड़क, साफ-सफाई, पेयजल, ट्रैफिक व्यवस्था, जलभराव से संबंधित समस्याओं को उठाया तो जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि स्थानीय स्तर पर सामाजिक सदभाव बढ़ाने, प्रत्येक व्यक्ति, धर्म, संप्रदाय, त्योहार आदि का सम्मान करने, आपसी सहयोग एवं समन्वय बढ़ाने पर ध्यान दिया जाए। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए। सभी अधिकारी अपने दायित्व का ईमानदारी के साथ निर्वाह करें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि असामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दी जाए। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगाह रखी जाए। ईद-उल-अजहा के दिन खुले में कुर्बानी न करें तथा अवशेष को खुले में न फेंके। कांवड़ शिविर सड़क से अंदर की ओर लगाए जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Check Also

गोंडा में छह माह के भीतर बच्ची की हत्या के दोषी को सजा-ए-मौत, ये है पूरा मामला

गोंडा । जिले की एक अदालत ने एक बच्ची की हत्या के दोषी को छह …