Breaking News

औरैया में ईंट से कूचकर युवक की हत्या, जांच पड़ताल करने में जुटी पुलिस

औरैया (हि.स.)। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव गोहानी कला में ईंट से कूचकर युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

गोहानी कला निवासी रामदास केवट पुत्र नाथूराम केवट (38) गुरुवार की आधी रात्रि में अज्ञात लोगों ने ईंट से सिर को कुचलकर हत्या कर दी। शुक्रवार को सुबह ग्रामीणों ने एक झोपड़ी में उसका शव पड़ा देखा। सूचना पाकर पहुंची पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला है कि युवक की ईंट से कूचलकर हत्या की गई है। घटनास्थल से खाने-पीने का कुछ सामान भी मिला है।

पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि युवक का शव झोपड़ी में मिला है। जांच से पता चलता है कि करीब चार या पांच लोगों ने पहले यहां पर खाना खाया है। उसके बाद किसी बात को लेकर विवाद होने पर रामदास की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई। फिलहाल मामले की पड़ताल की जा रही है। मृतक की पत्नी की मृत्यु पिछली वर्ष बीमारी की चलते हुई थी।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …