Breaking News

ऑर्डर लाने में देरी क्यों ग्राहक ने पूछा तो भड़का रेस्टोरेंट मालिक, पीट-पीटकर कर दी हत्या

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में खाने के ऑर्डर में देरी को लेकर हुए विवाद में ग्राहक की हत्या कर दी गई। पहले तो ग्राहक की रॉड से पिटाई की गई, फिर धारदार हथियार से उस पर वार किया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी रेस्टोरेंट मालिक को गिरफ्तार कर लिया है और जांच-पड़ताल में जुटी है। राजधानी दिल्ली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया।

पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में एक रेस्टोरेंट में खाने में ऑर्डर में देरी को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान विवाद इस कदर बढ़ा कि पहले तो व्यक्ति की रॉड से बेरहमी से पिटाई की गई, फिर धारदार हथियार से वारकर उसकी हत्या कर दी गई। वहीं वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच-पड़ताल में जुट गई। मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी पश्चिम विचित्र वीर ने बताया कि शुरुआती जांच में ये जानकारी निकलकर सामने आई कि मृतक हरनीत सिंह सचदेवा बुधवार सुबह-सुबह राजौरी गार्डन इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में गए और उन्होंने कुछ खाने के लिए ऑर्डर दिया। DCP विचित्र वीर ने बताया कि इस दौरान खाने के ऑर्डर में कुछ देरी हुई। इस कारण हरनीत सिंह सचदेवा की रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से कहासुनी हो गई। विवाद इस कदर बढ़ा कि कर्मचारियों ने रेस्टोरेंट मालिक केतन नरूला और अजय नरूला की इसकी जानकारी दे दी।

विवाद की जानकारी होते ही केतन नरूला और अजय नरूला कुछ लोगों को लेकर रेस्टोरेंट पहुंचे और हरनीत सिंह सचदेवा से लड़ाई-झगड़ा करने लगे। आरोप है कि इसी दौरान केतन और अजय ने पहले तो हरनीत सिंह सचदेवा रॉड से बेरहमी से पिटाई की, फिर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे हरनीत गंभीर रूप से घायल हो गया।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …