Breaking News

एसीपी ने पत्नी और भतीजे की हत्या कर जान दी, नहीं मिला सुसाइड नोट

मुंबई  (हि.स.)। अमरावती जिले के राजपेठ के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) भरत गायकवाड़ ने सोमवार तड़के करीब चार बजे यहां चतुश्रृंगी इलाके में अपने घर पर पत्नी और भतीजे की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मारकर जान दे दी। चतुश्रृंगी थाना पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। एसीपी भरत गायकवाड़ छुट्टी पर घर आए थे। उन्होंने अपनी पत्नी मोनी (44) और भतीजे दीपक (35) को मारने के बाद उसी पिस्तौल से खुद को गोली मारी। प्रारंभिक जानकारी में परिवार में विवाद होने की बात उभर कर सामने आ रही है।

Check Also

मौनी अमावस्या के पर्व पर प्रयागराज रेल मण्डल चलाएगा हर 4 मिनट में एक ट्रेन, एक क्लिक में पढ़े पूरी डिटेल

मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर्व पर चलेंगी रिकार्ड 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनें …