Breaking News

एयर शो : छह अक्टूबर को होगा एएफडीपी की फुल ड्रेस रिहर्सल, जानिए क्या है तैयारी

 
प्रयागराज (हि.स.)। संगमनगरी में एएफडीपी और हवाई प्रदर्शन की फुल ड्रेस रिहर्सल शुक्रवार यानी 06 अक्टूबर को निर्धारित है। संगम पर हवाई प्रदर्शन में 08 अक्टूबर के लिए निर्धारित सभी विमान भी शामिल होंगे।

विंग कमाण्डर एवं जनसम्पर्क अधिकारी समीर गंगाखेडकर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज संगमनगरी के निवासी भारतीय वायु सेना के रमणीय एवं शानदार उड़ान अभ्यास के साक्षी बने। आज भाग लेने वाले विमानों में सी-130, चेतक, तेजस, मिराज, एम्ब्रेयर, सुखोई-30, डकोटा, टाइगर मोथ, सारंग, सूर्य किरण, राफेल शामिल थे। उन्होंने बताया कि सूर्य किरण एरोबेटिक डिस्प्ले टीम द्वारा 06 अक्टूबर को अपेक्षित विभिन्न फॉर्मेशन में विक फॉर्मेशन डायमंड फॉर्मेशन और कई अन्य शामिल हैं। इसके अलावा आकाश गंगा स्काई डिस्प्ले टीम के भी संगम पर उतरने की उम्मीद है।

विंग कमाण्डर ने बताया कि सारंग टीम ने आज अपने एरोबेटिक प्रदर्शन से पहले अपना प्रसिद्ध वॉक ब्रीफ किया। 08 अक्टूबर को सारंग टीम पहली बार 5 विमानों का प्रदर्शन करेगी। एएफडीपी हवाई प्रदर्शन की स्ट्रीमिंग 08 अक्टूबर को दूरदर्शन (डीडी), ऑल इंडिया रेडियो, लोकल एफएम 93.5, यूट्यूब, इंस्टाग्राम एक्स (पूर्व में ट्विटर) आईएएफ-एमसीसी और फेसबुक पर लाइव होगी।

राज्य के अधिकारियों ने यातायातरूटिंग के लिए विस्तृत व्यवस्था की है। सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे शांत रहें और हवाई प्रदर्शन का आनंद लें। क्योंकि यह आकाश में कई स्थानों से दिखाई दे रहा है। बताया गया है कि एरियल डिस्प्ले मल्टी डायरेक्शनल है। इसलिए इसे संगम के चारों ओर अरैल घाट, झूंसी की ओर, शास्त्री पुल और आसपास के क्षेत्रों से देखा जा सकता है।

 

 

 

 

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …