Breaking News

एक्शन : दो सिपाही के बाद लापरवाही में चौकी प्रभारी भी लाइन हाजिर, ये है पूरा मामला

मुरादाबाद,  (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रविवार को नया मुरादाबाद चौकी प्रभारी को तीनों जमानतियों के सत्यापन में लापरवाही बरतने के मामले में लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी ने शनिवार को चौकी के दो सिपाहियों को भी इसी मामले लाइन हाजिर कर दिया था।

एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि किसी भी आरोपित की जमानत कोर्ट से मंजूर होने के बाद उसके जमानतियों का सत्यापन संबंधित थाने की पुलिस से कराया जाता है। मझोला क्षेत्र के कुछ आरोपितों की जमानत के बाद पुलिस ने बिना सही से सत्यापन किए ही रिपोर्ट दे दी थी। इसकी शिकायत मिलने पर सीओ से जांच कराई गई।

जांच के दौरान पाया गया कि मझोला के नया मुरादाबाद चौकी प्रभारी अमित कुमार और दो सिपाही विकास व अमित द्वारा जमानतियों के सत्यापन में लापरवाही बरती गई है। एसएसपी सतपाल अंतिल ने इसे ड्यूटी के प्रति घोर लापरवाही मानते हुए शनिवार को दोनों आरोपित सिपाही विकास व अमित को और आज चौकी प्रभारी अमित कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …