Breaking News

उप्र पुलिस भर्ती : दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे चार साल्वर और दो अभ्यर्थी गिरफ्तार

गोरखपुर,  (हि.स.)। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन कुछ छ: को गिरफ्तार किया गया। इनमें चार साल्वर व दो अभ्यर्थी शामिल हैं। सभी सॉल्वर दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे थे।

केन्द्र पर्यवेक्षको, एसटीएफ टीम गोरखपुर व थाना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान शनिवार को थाना कोतवाली, शाहपुर एवं गोरखनाथ के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर कुल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अब पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

इनकी हुई गिरफ्तारी

– थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित मारवाड़ा इण्टर कालेज, बक्शीपुर में प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र से अभ्यर्थी अंकित कुमार यादव पुत्र कौशल यादव निवासी अडिलापार थाना गीडा जनपद गोरखपुर के स्थान पर परीक्षा दे रहे सॉल्वर शशि भूषण कुमार पुत्र तेज नारायण मेहता निवासी थाना सौरबाजार जिला सहरसा, बिहार को गिरफ्तार किया गया। मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है।

– थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स, बक्शीपुर, थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर में प्रथम पाली के परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र से गोरखपुर एसटीएफ टीम ने सॉल्वर अंजनी कुमार उर्फ मनीष कुमार सिंह पुत्र महेश प्रसाद निवासी मोहल्ला कौवाखोर नेवदा, थाना नेवदा बिहार एवं अभ्यर्थी दुर्गेश यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी ग्राम मंझगांवा जगतबेला थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया है।

– थाना शाहपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित सीक्रेट हार्ट इंटर कॉलेज पिपराइच रोड, जंगल मातादीन थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर में द्वितीय पाली के दौरान परीक्षा केन्द्र पर्यवेक्षक उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह की टीम ने सॉल्वर विकास कुमार यादव पुत्र विजय कुमार यादव निवासी जगदीशपुर सुखा टोला थाना बगेन गोला जिला बक्सर बिहार व अभ्यर्थी बलिराम कुमार पुत्र सदानंद कुमार निवासी टिकरिया थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया है।

– थाना गोरखनाथ क्षेत्रान्तर्गत उर्मिल यूनिक एकेडमी साकेतपुरी थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर में द्वितीय पाली के दौरान परीक्षा सेन्टर से केन्द्र पर्यवेक्षक उप निरीक्षक ओमकेश्वर नाथ राय की टीम ने अभ्यर्थी विवेक कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी एल 1170 एल ब्लाक मंगोलपुरी उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के स्थान पर परीक्षा दे रहे साल्वर धीरेन्द्र कुमार पुत्र राजदेव निवासी पुराना हरिहरपुर थाना कोईलार जनपद भोजपुर आरा को गिरफ्तार किया।

Check Also

दिल्ली के साथ अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड, बारिश को लेकर आया ताज़ा अपडेट

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ अन्य राज्यों के इलाकों में भारी ठंड पड़ने के आसार …