Breaking News

उप्रः डीएसपी जियाउल हक हत्याकांड में 10 को उम्रकैद की सजा, ये है पूरा मामला

लखनऊ (हि.स.)। लखनऊ की सीबीआई कोर्ट ने बुधवार को बहुचर्चित पुलिस उपाधीक्षक जियाउल हक की हत्या में आरोपित बनाये गये फूलचंद यादव, पवन यादव, मंजीत यादव, घनश्याम सरोज, राम लखन गौतम, छोटेलाल यादव, राम आसरे, मुन्ना पटेल, शिवराम पासी, जगत बहादुर पाल उर्फ बुल्ले पाल को उम्रकैद की सजा सुनाई है। वर्ष 2013 में प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा सर्किल में पुलिस उपाधीक्षक पद पर तैनात जियाउल हक की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गयी थी।

जियाउल हक की हत्या कांड में आरोपितों पर 15-15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। जुर्माने की प्राप्त राशि में से 50 फीसदी जियाउल हक की पत्नी परवीन को देय होगा। गौरतलब है कि नन्हे यादव केस में जियाउल हक अपने कार्य दिवस के दिन उस गांव में पूछताछ के लिए गये थे, जहां नन्हे की मौत हुई थी। उस दौरान नन्हे के परिवार वालों एवं ग्रामीणों ने उनके ऊपर लाठी डंडे से हमला कर दिया था। इस हमले में जियाउल हक की मौत हो गयी थी। इस मामले में कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह भी नामजद थे, जिन्हें बाद में क्लीन चिट दे दी गयी थी।

Check Also

मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने की सम्भावना, जानिए क्या है तैयारी

महाकुम्भ नगर । मौनी अमावस्या के दिन होने वाले शाही स्नान में सबसे ज्यादा 8 …