Breaking News

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आदेश पर सीएचसी में तैनात डॉक्टर निलंबित, जानिए क्या है मामला

जालौन  (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री बृजेश कुमार पाठक के आदेश पर सोमवार को कालपी स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर उदय कुमार को निलंबित कर दिया गया है। नशे में ड्यूटी करने के आरोप में उनके खिलाफ यह कार्रवाई हुई है।

पूरा मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी का है। मरीजों की जांच निजी पैथोलॉजी पर कराने के चलते मरीज की मौत हो जाने की वजह से विभागीय जांच बैठी थी। वहीं, रविवार को निलंबित करने के बाद डॉक्टर उदय कुमार को अपर निदेशक कार्यालय झांसी से संबद्ध किया गया है। उप मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वाथ्य सेवाओं के प्रति किसी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Check Also

देवता-राक्षस नहीं, राजा और ऋषि के युद्ध में हुआ था ब्रह्मास्त्र का पहला प्रयोग,मची थी ऐसी तबाही

पौराणिक कथाओं के अनुसार हमारे देवी देवताओं के पास एक से बढ़कर एक कई दिव्यास्त्र …