Breaking News

उन्नाव : नोटों की गड्डियों से खेलते दिखे कोतवाली प्रभारी के बच्चे, जब फोटो हुई वायरल

बेहटा मुजावर थाने में प्रभारी के परिजनों की फोटो वायरल
एसपी ने सीओ की जांच के आधार पर प्रभारी को किया तत्काल निलंबित 
उन्नाव। बेहटा मुजावर थाने में प्रभारी के रूप में तैनात रमेश चंद्र के घर में बच्चों द्वारा नोटों की गड्डियों से खेलने का फोटो वायरल हुआ है। इसमें बच्चों के साथ उनका परिवार लाखों रुपये की नोटों की गड्डियों से खेलते दिख रहा हैं। करीब 14 लाख रुपये बताए जा रहे हैं। हालांकि वॉइस ऑफ़ इंडिया  ऐसी किसी फोटो की पुष्टि नहीं करता है।
बता दें कि गुरुवार सुबह से सोशल मीडिया पर कई फोटो वायरल हो रहे हैं। जिनमें दो बच्चे बेड पर पांच-पांच सौ के नोटों की दर्जनों गड्डियों से खेलते दिख रहे हैं। बच्चों के साथ पूरा परिवार भी है। फोटो जिले के थाना बेहटा मुजावर थाना इंचार्ज के घर का बताया जा रहा है। फोटो चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
सवाल उठ रहे हैं कि एक इंस्पेक्टर के घर पर इतनी नगदी कहां से आई । इंस्पेक्टर जिले के बेहटा मुजावर थाना में प्रभारी हैं। इसे लेकर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने बांगरमऊ सीओ से जांच कराई। रिपोर्ट के आधार पर एसओ को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …