Breaking News

इस सप्ताह पूरे भारत में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

नई दिल्ली । इस सप्ताह भारत के लगभग पूरे हिस्सों में झमाझमा बारिश होगी। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून अपने चरम पर है और अगले 5 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू- कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, बिहार, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात क्षेत्र में बारिश हो सकती है। इनके अलावा दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में जमकर बारिश की संभावना है। मॉनसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। अगले 4-5 दिनों के दौरान इसके सामान्य स्थिति के दक्षिण में ही रहने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, 19 जुलाई को सौराष्ट्र और कच्छ के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।

अगले 5 दिनों के दौरान राजस्थान, मप्र, उत्तर प्रदेश समेत 15 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी के अनुसार, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान में 18 जुलाई, ओडिशा में 19 और 20 जुलाई, तमिलनाडु, पुडुचेरी, करईकल में 18 जुलाई, केरल, माहे में 18 और 19 जुलाई, तटीय आंध्र प्रदेश, यानम में 20 जुलाई तक, गुजरात में 19 जुलाई तक, विदर्भ में 20 जुलाई तक, छत्तीसगढ़ में 19 और 20 जुलाई, मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र, कच्छ, तटीय और दक्षिण आंतरिक आंध्र प्रदेश में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना हैं।

यहां भारी तो नहीं पर बारिश जरुर होगी
कर्नाटक, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में आंधी और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं, अगले 5 दिनों के दौरान बिहार, झारखंड और पूर्वोत्तर भारत में भी हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में आंधी और बिजली के साथ छिटपुट से लेकर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, बिहार, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पश्चिमी राजस्थान में मॉनसून कमजोर रहा है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …