Breaking News

इटावा केंद्रीय कारागार में सजायाफ्ता बंदी ने फंदा लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास, आखिर क्या है वजह

इटावा, (हि.स.)। केंद्रीय कारागार में सजायाफ्ता बंदी ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। जेल पुलिस ने आनन फानन में बंदी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

जेल अधीक्षक डॉक्टर धनीराम ने बताया कि केंद्रीय कारागार में हत्या के मामले में सजायाफ्ता बंदी कन्नौज निवासी दर्शन सिंह (70) ने जेल परिसर में फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की है। उसे बचाकर जेल पुलिस ने बंदी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टरों ने बंदी की हालत में सुधार बताया है।

जिला अस्पताल में चिकित्सक शिवम राजपूत ने बताया कि केंद्रीय कारागार से एक बंदी को लाया गया है जिसने जेल में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। फंदा लगाने के कारण उसके गले में सूजन आ गई है और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इसलिए उसे ऑक्सीजन लगाकर उपचार दिया जा रहा है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …