Breaking News

इंजिनियर युवती से मंगेतर ने किया सब कुछ, फिर दहेज की मांग को लेकर रिश्ता तोड़ा

भोपाल(ईएमएस)। महिला थाना पुलिस ने इंजीनियर युवती की शिकायत पर उसके मंगेतर के खिलाफ दुष्कर्म सहित दहेज एक्ट का मामला कायम किया है। थाना पुलिस के अनुसार 31 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत मे बताया कि वो एक आईटी कंपनी में नौकरी करती है। करीब 8 साल पहले साल 2105 में वह भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। उस दौरान उसकी पहचान भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रहे राजगढ़ जिले में ही रहने वाले विवेक यादव नामक युवक से हो गई। जल्द ही उनकी पहचान प्रैम-प्रसंग में बदल गई।

विवेक ने शादी का वादा देकर उसके साथ शारीरिक संबध बना लिये। बीते साल अप्रैल 2023 में दोनों के परिवार की सहमति से उनकी सगाई तय कर दी गई। इस दौरान युवती की पुणे में एक कंपनी में नौकरी लग गई। आरोप है की सगाई के बाद भी विवेक ने न्यू मार्केट की एक होटल में ले जाकर उसका दैहिक शोषण किया था। सगाई के बाद नवंबर के महीने में युवक और उसके परिजनों संध्या यादव और राजेंद्र ने दहेज में 20 लाख की नगदी सहित कार की डिमांड करना शुरू कर दिया। युवती के परिवार वालो ने जब इतना दहेज देने में समर्थता जताई तब युवक और उसके परिजनो ने शादी करने से इंकार करते हुए सगाई तोड़ दी। पीड़ीता की काफी समझाईश के बाद भी जब उसका मंगेतर अपनी मांग पर अड़ा रहा तब वह थाने जा पहुंची। शिकायत मिलने पर महिला थाना पुलिस ने विवेक सहित उसके परिजनो के खिलाफ बलात्कार, दहेज एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले में युवक के माता-पिता को भी आरोपी बनाये जाने पर पुलिस टीम राजगढ़ भी भेजी जाएगी।

Check Also

शनिदेव के आशीर्वाद से इन राशियों के जीवन में आया नया मोड़, मिलेगी खुशियां और सफलता चूमेगी कदम

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशियों का व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्व माना गया है, …