Breaking News

आशनाई में युवक को पीट पीटकर मार डाला, चार नामजद समेत तीन अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज

– खुलासे के करीब पहुंची पुलिस
खागा/फ़तेहपुर । किशनपुर थाना पुलिस ने थाना व विजयीपुर चौकी क्षेत्र के ब्योटी गाँव मे सड़क किनारे से बरामद किये गये युवक के हत्या युक्त शव के मामले में म्रतक के बहनोई रणधीर सिंह निवासी ग्राम इटोलीपुर की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर ब्योटी गाँव के ही चार नामजद समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच व आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किये हैं।
किशनपुर पुलिस ने बीती देर शाम ग्रामीणों की सूचना पर थाना क्षेत्र के ब्योटी गांव में सड़क किनारे स्थित जंगल मे झाड़ियों के बीच से एक लगभग 22 वर्षीय युवक का हत्या युक्त शव बरामद किया था।
जिसकी शिनाख्त म्रतक के स्वजनों ने खागा कोतवाली क्षेत्र के बुद्वन गाँव निवासी महेंद्र पुत्र स्व० छत्रपाल के रूप में की जिसके माता पिता की कई वर्ष पहले मौत हो चुकी थी। माता पिता की मौत के बाद महेंद्र अपने ननिहाल असोथर थाना क्षेत्र के छिछनी गाँव मे रहकर स्थानीय निवासी सर्वेश के साझे में डीजे संचालन का कार्य करता था। जो गुरुवार देर शाम अपने पार्टनर सर्वेश से किशनपुर थाना क्षेत्र के ब्योटी गांव में तगादा करने जाने की बात कह बाइक से निकला था जिसने दो घण्टे बाद वापस लौटने की बात कही थी। बकौल सर्वेश घर से निकलने के बाद महेंद्र देर रात तक जब वापस नहीं लौटा तो कई बार उसके मोबाइल फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उसका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ जा रहा था। जिसकी हत्यारो ने पीट पीट कर निर्मम हत्या कर शव को गांव के बाहर सड़क किनारे स्थित जंगल मे झाड़ियों के बीच फेंक कर फरार हो गये थे।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने म्रतक का शव बरामद किया था। पुलिस ने घटना स्थल के पास से एक बगैर नम्बर की बाइक भी बरामद किया था। शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने म्रतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं घटना की सूचना पाकर एएसपी विजय शंकर मिश्रा सीओ अनिल कुमार व फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जिन्होंने घटना का जायजा लेते हुए स्वयं की मौजूदगी में साक्ष्य संकलन करवाया। देर रात म्रतक के बहनोई रणधीर सिंह निवासी इटोलीपुर की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने ब्योटी गाँव के कुछ लोगो के खिलाफ नामजद व अज्ञात में हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को ग्रामीण सूत्रों द्वारा जानकारी मिली कि म्रतक महेंद्र बहन के घर इटोलीपुर आते जाते बहन की एक नजदीकी रिश्तेदार पड़ोसी गांव ब्योटी निवासी एक महिला के सम्पर्क में आया जिसके घर महेंद्र अक्सर चोरी छिपे महिला से मिलने जाता था।
घटना वाले दिन भी म्रतक महेंद्र महिला से मिलने उसके घर गया था। जहां दोनों को आपत्तिजनक स्थित में महिला के घर के किसी सदस्य ने देखा था। जिसने अपने कुछ करीबी दोस्तों के साथ मिलकर महेंद्र की पीट पीट कर हत्या कर दिया और साक्ष्य छिपाने के लिए शव को सुनसान जंगल मे झाड़ियों के बीच फेंक दिया था जबकि पुलिस ने अभी कुछ भी बोलने से साफ इंकार किया है। जबकि सूत्रों की माने तो  पुलिस ने ब्योटी गाँव के कुछ संदिग्धों को भी बीती रात ताबड़तोड़ छापेमारी कर अपनी गिरफ्त में लिया है जिनसे पुलिस लगातार पूछताछ शुरू किए हुए है। जबकि पुलिस ने वारदात को लेकर किसी भी प्रकार की गिरफ्तारी से साफ इंकार किया है। जिसने घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तो की गिरफ्तारी का दावा किया है। मामले के बावत किशनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी शाही ने बताया कि प्रथम दृष्टया म्रतक की हत्या आशनाई के चक्कर मे ही की गई है। फिर भी घटना की जांच कई बिंदुओं के तहत की जा रही है। म्रतक के बहनोई ने कुछ लोगो के खिलाफ साले की हत्या का आरोप लगाया है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया जाएगा।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …