Breaking News

आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर प्रेमी युगल ने की थी रोहित की हत्या, जानें पूरा मामला

लखीमपुर खीरी । धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव टेकीकुंडा में रोहित नाम के युवक की करीब 23 दिन पहले हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने शुक्रवार की शाम को कर दिया। मामले में दो प्रेमी युगल को हत्या का आरोपित पाया गया है। पुलिस ने मामले में पहली रिपोर्ट गुमशुदगी की दर्ज की थी।

धौरहरा कोतवाल सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 6 नवंबर को रोहित पुत्र मुन्नालाल पासी निवासी टेकीकुंडा के गुम होने के संबंध में 7 नवंबर को कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। टीम गठित कर रोहित की खोज शुरू हुई। 2 दिन बाद 9 नवंबर को रोहित का शव गांव के बच्चा लाल वर्मा के गन्ने के खेत से बरामद हुआ। रोहित की हत्या गला रेत कर की गई थी। उसके बाद मुकदमें में धाराओं की बढ़ोतरी करते हुए जांच शुरू की गई। इस मामले में साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त रंजीत कुमार वर्मा पुत्र विदरेस वर्मा निवासी ग्राम होलागढ़ माजरा कफारा को गिरफ्तार किया।

पूछताछ करने पर इकबाले जुर्म करते हुए उसने बताया कि उसका प्रेम प्रसंग गांव की शिल्पी के साथ चल रहा था। 6 नवंबर को उसे और शिल्पी को रोहित ने आपत्तिजनक स्थिति में गन्ने के खेत में देख लिया था। रोहित ने दोनों के घर पर इस बात को बताने की धमकी दी। बेज्जती के डर से इन दोनों ने रोहित को बहला फुसलाकर खेत के अंदर ले गए और वहीं उसकी दबोच कर खुर्पी से गला रेत कर हत्या कर दी। लाश को खेत में छोड़कर दोनों वहां से चले गए। अगले दिन 7 नवंबर की रात में शव को रंजीत ने उस खेत से हटाकर दूसरे गन्ने के खेत में ले जाकर डाल दिया। रंजीत की निशानदेही पर आला कत्ल खुर्पी भी बरामद की गई है। रंजीत और शिल्पी को हिरासत में ले लिया गया है और विधि कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा जा रहा है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …