Breaking News

आधार कार्ड खो गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं, इतना करते ही हो जाएंगे टेंशन फ्री

Aadhaar card : अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको बताएंगे कि अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो आपको क्या करना चाहिए। इसके साथ ही इस पोस्ट में बताएंगे कि क्या आपको आधार कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल हो सकता है? अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है तो आपको दूसरा आधार कार्ड बनवाने के लिए किसी सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ऑनलाइन दूसरा आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपको आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है तो हम आपको बताएंगे कि दूसरे आधार कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें। इसकी जानकारी भी दी जा रही है।

अगर आधार कार्ड खो जाए तो क्या करें?

आधार कार्ड खो जाने की स्थिति में आप नया कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है। अगर आप आधार नंबर भूल गए हैं तो आप रजिस्टर नंबर से भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं अगर नंबर आपके आधार से लिंक नहीं है तो आपको डुप्लीकेट आधार कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा। यहां हम आपको दोनों तरीके बता रहे हैं।

आधार संख्या कैसे जानें?

स्टेप 1: सबसे पहले आपको आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid पर जाना होगा।

स्टेप 2: यहां आपको आधार नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल सेलेक्ट करना होगा और कैप्चा कोड भरकर ‘Sent OTP’ पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे सबमिट करने पर आपका 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।

अब आपको आधार कार्ड नंबर मिल गया है। ऐसे में आप आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यहां हम आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने के तरीके के बारे में चरण-दर-चरण निर्देश दे रहे हैं। अगर आपके पास पहले से ही आधार कार्ड नंबर है तो आप इसे सीधे प्रोसेस कर सकते हैं।

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

स्टेप 1: आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar खोलनी होगी।
स्टेप 2: यहां आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर ‘Sent OTP’ पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: अगले पेज पर आपको ओटीपी वेरिफाई करना है और ‘डाउनलोड’ पर क्लिक करना है। कुछ ही सेकंड में आपको आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

Check Also

Maha Kubh 2025 : देवरहा बाबा के मचान के पास 18 वर्ष से लगातार जल रही श्री राम अखंड ज्योति 

-पतित पावन मां गंगा की रेती पर शास्त्री पुल के पास उंचाई पर हर रात …