Breaking News

आत्महत्या के लिए युवक यमुना पुल की रेलिंग पर लटका, फिर जो हुआ…

-कोतवाली पुलिस ने सूचना पाते ही युवक की बचाई जान

-चोरी की घटना का खुलासा न होने से परेशान था युवक

हमीरपुर  (हि.स.)। जनपद में गुरुवार को चोरी का खुलासा न होने से आहत पीड़ित परिवार के एक युवक ने यमुना नदी के पुल से खुदकुशी करने का प्रयास किया। सदर कोतवाली पुलिस को सूचना मिलने पर मौका स्थल पर पहुंचे और युवक को समझा बुझाकर ऊपर बुलाया। खुदकुशी का प्रयास करने वाले युवक को कोतवाली पुलिस अपने साथ कोतवाली ले गई। इस घटना से यमुना पुल हाईवे पर दोनों और लंबा जाम लग गया। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।

गौरतलब है कि गुरुवार को मुकदमे के वादी के द्वारा यमुना पुल पर जाकर कूदने का प्रयास किया गया। सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली सदर पुलिस मौके पर पहुंचकर वादी को समझा बुझाकर मुकदमे की प्रगति से अवगत कराया गया और उसे वापस उसके घर को सकुशल भेजा गया। वादी द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध मे क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा जांच की जा रही है। प्रकरण में विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …