Breaking News

आईसीसी टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा को ‎मिल सकती है कप्तानी, अभी-अभी आया बड़ा अपडेट

नई दिल्ली (ईएमएस)। टीम इं‎डिया के स्टार कप्तान रोहित शर्मा को टी20 की कमान ‎मिल सकती है। गौरतलब है ‎कि उन्होंने पिछले कई सालों से टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला। अब उनको अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप में कप्तानी दी जा सकती है। ऑस्ट्रेलिया में 2022 के टी20 विश्व कप सेमीफाइनल के बाद भारत टूर्नामेंट से बाहर हुआ था। इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद से रो‎हित शर्मा इस फॉर्मेट में भारत की तरफ से खेलने नहीं उतरे। टीम इंडिया के कप्तान और विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा की फटाफट क्रिकेट में वापसी कब होगी यह सभी जानना चाहते हैं। नवंबर 2022 में रो‎हित ने इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में अपना आखिरी टी20 मुकाबला विश्व कप के दौरान खेला था। दो साल से ज्यादा वक्त हो चुका है और रोहित ने इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की तरफ से नहीं खेला। तब से हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभाल रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम जिस एक सीरीज में खेलने वाली है उसमें भी रोहित शर्मा की वापसी नहीं होने जा रही। अफगानिस्तान के खिलाफ ही एक मात्र सीरीज है जिसमें टीम इंडिया को खेलना है। 3 मैचों की सीरीज के लिए चुनी जाने वाली टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम को शामिल नहीं किया जाएगा। अगले साल 11, 14 और 17 जनवरी को तीन टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम खेलेगी। भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने टी20 फॉर्मेट से बाहर रखा है। पिछली कई सीरीज में युवाओं को ही लगातार टीम में मौका दिया जा रहा है।

Check Also

महाकुम्भ : देश के गृहमंत्री अमित शाह व संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजजू आज संगम में लगायेंगे डुबकी

लखनऊ । महाकुम्भ : देश के गृहमंत्री अमित शाह एवं संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजजू …