Breaking News

आईआरसीटीसी लखनऊ से बैंगलोर, मैसूर, ऊटी और कूर्ग के लिए देगा हवाई यात्रा पैकेज, पढ़ें पूरी डिटेल

– आईआरसीटीसी उत्तर क्षेत्र लखनऊ मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार सिन्हा ने दी जानकारी

मुरादाबाद (हि.स.)। आईआरसीटीसी उत्तर क्षेत्र लखनऊ मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा आगामी माह की छुट्टियों में बैंगलोर, मैसूर, ऊटी और कूर्ग के लिए हवाई यात्रा पैकेज 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक एवं 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक, 6 रात्रि एवं 7 दिन के लिए लाॅंच किया गया है। इस टूर पैकेज में या़ित्रयों को लखनऊ से बैंगलोर जाने एवं आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है तथा ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था है। स्थानीय भ्रमण एसी वाहन द्वारा कराया जाएगा।

मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार सिन्हा ने आगे बताया कि मैसूर में देवी चामुंडी को समर्पित एक प्राचीन हिंदू मंदिर चामुंडी मंदिर, बृंदावन गार्डन, मैसूर पैलेस और वाडियार राजवंश का आधिकारिक निवास, बांदीपुर नेशनल पार्क को देखने का मौका मिलेगा। ऊटी में चाय की फैक्ट्री, मोम संग्रहालय, रोज गार्डन सुरम्य ऊटी झील में नाव की सवारी का आनंद लें सकेंगे। कूर्ग- जिसे भारत का स्काटलैंड भी कहा जाता है, में पाइन फारेस्ट शूटिंग स्पाट और 9 मील शूटिंग पाइंट का वेनलॉक डाउन, दुबारे एलिफेंट कैंप का दौरा, कुशल नगर में मठ के दर्शन, अभय जलप्रपात, राजा की सीट का भ्रमण कराया जायेगा। बैंगलोर- इस्कान मंदिर एवं बैंगलोर महल का भ्रमण कराया जायेगा। तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रूपये 38400/- प्रति व्यक्ति है। दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रूपये 40300/- प्रति व्यक्ति है। एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रूपये 53500/- प्रति व्यक्ति है। माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रूपये 34000/- (बेड सहित) एवं मूल्य रूपये 31500/- (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है। इसके अतिरिक्त लखनऊ से थाईलैण्ड 25 अगस्त से 30अगस्त तक हवाई यात्रा पैकेज का संचालन किया जा रहा है जिसमें कुछ ही सीटें बची हैं, जिसका पैकेज का मूल्य रूपये 57,900/-से शुरू है। इच्छुक व्यक्ति इसका लाभ उठा सकते हैं।

अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ एवं कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से

आआनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैं। अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये लखनऊ- 8287930911, 828793092, कानपुर-8287930930, 8287930927, बरेली-मुरादाबाद 8650930962, 8287930665 इन मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …