Breaking News

अश्लील गीत पर नर्तकियों के नृत्य पर हुआ बवाल, पुलिस ने भांजी लाठियां

छितौनी, कुशीनगर। नगर पंचायत छितौनी में राविवार की रात डोल मेला जुलूस घुमाने के दौरान जोकहिया टोले के समीप आयोजक द्वारा अश्लील गाना बजाकर नर्तकी  को नचाने पर लोगों की आपत्ति से उपजे विवाद को शांत कराने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को तितर-बितर कर दिया। जिसमें लाउडस्पीकर बजा रहे व्यक्ति को काफी चोटे आ गयी।
बताते चले कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत छितौनी में डोल मेला का आयोजन हुआ था इस मेले की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।मेले के दौरान नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में डोल मेला का जुलूस घूमने लगा। इस दौरान अश्लील गीतों पर नर्तकी के डांस का लोग मजा लेने लगे। जब जुलूस  जोकहिया टोला के समीप पहुंचा तो भोजपुरी में अश्लील गीत बजने लगा। जिसका टोले के लोगों ने आपत्ति किया। जिस पर आयोजकों से कहासुनी होने लगी। इसी दौरान साथ चल रही पुलिस ने गीत बजने से मना किया तो लोगों ने गीत को बंद न कर पुलिस से उलझ गए जिस पर पुलिस ने अश्लील गीत बजा रहे साउंड ऑपरेटर पर हल्का बल प्रयोग किया। जिस पर विवाद और ना बढ़े, यह देख पुलिस ने साउंड ऑपरेटर सहित भीड़ पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी। लाठिया भाजते ही भीड़ तितर-बितर हो गई । थोड़ी देर बाद मूर्ति अपने स्थान पर लौट गयी।
डोल मेला देख रहे लोगों की बाइकें चोरी
छितौनी, कुशीनगर। डोल मेला देखने आने वाले लोगों की आधा दर्जन बाइकों के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है जिसमें चार लोगों ने अपने भाइयों के गायब होने की सूचना हनुमानगंज पुलिस को दे दी है।
बताते चलें कि डोल मेला के दौरान नर्तकी का डांस चल रहा था, जिसे नगर के विभिन्न वार्डों के लोग अपनी बाइकों को खड़ी कर मेला देख रहे थे।  कुछ लोग अपने दरवाजे पर बाइकों को खड़ी रखे हुए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने वीरेंद्र पुत्र कन्हैया की पल्सर, मुकेश वर्मा पुत्र प्रहलाद की एक बाइक, सरतेज कुशवाहा पुत्र सुखल कुशवाहा की  पल्सर ,रोशन पुत्र सतीश चन्द की एक बाइक सहित कई अन्य की भी बाइक को चोर उड़ा ले गये। जिसकी किसी को भनक तक नहीं लग सकी।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …