Breaking News

अलकायदा के 14 आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी


-उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत 03 प्रदेशों में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई

नई दिल्ली(ईएमएस)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज गुरुवार को 14 आतंकियों को हिरासत में लिया है। इस बड़ी कामयाबी के हाथ लगने के साथ ही दिल्ली पुलिस ने आतंकियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने एसटीएफ की मदद से उत्तर प्रदेश, झारखंड और राजस्थान की अलग-अलग जगहों से अलकायदा के 14 आतंकियों को हिरासत में लिया है।

गिरफ्तार किए गए आतंकियों के कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद जब्त किया है। पुलिस ने राजस्थान के भिवाड़ी से 06 आतंकी, जबकि झारखंड और उत्तर प्रदेश से 08 आतंकियों को हिरासत में लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार अलकायदा मॉड्यूल से जुड़े 14 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। सभी संदिग्ध विभिन्न राज्यों से हैं, जिसका मुखिया झारखंड के डॉक्टर इश्तियाक को बताया गया है। इस गिरफ्तारी के साथ ही फिलहाल विभिन्न जगहों पर पुलिस एसटीएफ की मदद से छापामारी में लगी हुई है। इस कार्रवाई में और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। अपेक स्थानों से जब्त हथियार, गोला-बारूद और कुछ साहित्य को लेकर भी चर्चाएं आम हो चली हैं। पुलिस का आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …