Breaking News

अयोध्या : हनुमानगढ़ी के साधु की हत्या के आरोप में पुलिस ने उनके दोनों शिष्यों को किया गिरफ्तार

अयोध्या (हि.स.)। हनुमानगढ़ी के बसंतिया पट्टी के साधु की हत्या के आरोप में पुलिस ने उनके दोनों शिष्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने दोनों के कब्जे से आला क़त्ल चाकू व बट्टा, चोरी किया गया मोबाइल व 1.8 लाख रुपये बरामद किये हैं। मामले में पट्टी के महंत रामचरण दास ने मुकदमा पंजीकृत कराया था, जिसमें उन्होंने संपत्ति और उत्तराधिकार के लिए हत्या के आरोप में शिष्यों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी।

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने नयाघाट पुलिस चौकी में बताया कि गुरुवार सुबह राम सहारे दास का रक्तरंजित शव उनके आश्रम के कमरे में मिला था। आरजेबी थाना पुलिस ने दोनों शिष्यों के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की थी। एक शिष्य बिहार, बक्सर के थाना धनसुई स्थित खेमपुर गांव निवासी अंकितदास उर्फ गोविन्द को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। सर्विलांस के जरिये मौके से फरार शाहजहांपुर जनपद निवासी नाबालिक शिष्य को भी देर शाम हिरासत में लिया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुरुवार सुबह राम सहारे दास चेला स्व. दुर्बल दास का रक्तरंजित शव उनके आश्रम के कमरे में मिला था। आरजेबी थाना पुलिस ने दोनों शिष्यों के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की थी।एक शिष्य बिहार, बक्सर के थाना धनसुई स्थित खेमपुर गांव निवासी अंकितदास उर्फ गोविन्द को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। सर्विलांस के जरिये मौके से फरार शाहजहांपुर जनपद निवासी नाबालिक शिष्य को भी देर शाम हिरासत में लिया गया था।

उन्होंने बताया कि दोनों ने पूछताछ में वारदात कबूल ली है। इसके बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर अंकितदास के पास से चोरी के 40,750 और किशोर से 70,000 रूपये,एक मोबाइल तथा वारदात में प्रयुक्त चाक़ू व पत्थर का बट्टा बरामद किया है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …