Breaking News

अयोध्या में क्रूज से एकसाथ 100 पर्यटक कर सकेंगे नयाघाट से गुप्तारघाट तक सरयू की सैर

– सरयू में 8 सितंबर को होगा जटायु क्रूज का जलावतरण

लखनऊ  (हि.स.)। अयोध्या में पर्यटकों के लिए 08 सितंबर से जटायु क्रूज शिप का संचालन शुरू किया जाएगा। राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की उपस्थिति में सरयू में एक भव्य कार्यक्रम में जटायु क्रूज का जलावतरण किया जाएगा। यह जानकारी बुधवार को अयोध्या क्रूज लाइंस प्रा.लि. के प्रबंध निदेशक राहुल शर्मा ने दी।

राहुल शर्मा ने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस क्रूज में 70 से 100 यात्री एक साथ यात्रा कर सकेंगे। अयोध्या के नयाघाट से गुप्तार घाट तक लगभग 18 किलोमीटर की यात्रा यह क्रूज कराएगा। अयोध्या के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा। क्रूज पूरी तरह से वातानुकूलित होगा। इसमें दो डेक होंगे।

इस क्रूज से श्रद्धालु अयोध्या के समृद्ध विरासत, प्राचीन मंदिरों एवं विभिन्न घाटों का दर्शन कर सकेंगे। इस बोट पर मनोरंजन के साथ सांस्कृतिक दर्शन का भी अनुभव करेंगे। अयोध्या क्रूज लाइंस प्रा.लि. के प्रबंध निदेशक राहुल शर्मा ने बताया कि हमारा प्रयास है कि यात्रियों को एक अविस्मरणीय यात्रा का अनुभव प्राप्त हो। उन्होंने बताया कि एक अल्ट्रा लक्जरी क्रूज को भी तैयार किया जा रहा है, जिसे पुष्पक विमान नाम दिया गया है। इसका निर्माण तेजी से किया जा रहा है।

जलावतरण समारोह में अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह, अयोध्या के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेदप्रकाश गुप्ता के अलावा प्रमुख सचिव एवं महानिदेशक पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम, मंडलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी नीतीश कुमार तथा नगर आयुक्त विशाल सिंह समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहेंगे।

Check Also

दरोगा-सिपाही मारपीट प्रकरण : दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज, निलंबन

झांसी । बीते रोज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर कुरुक्षेत्र बने मैदान में …