Breaking News

अम्बेडकर पार्क, रमाबाई मैदान में वैवाहिक कार्यक्रमों की सूचनाएं सिर्फ अफवाह, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ (हि.स.)। राजधानी के बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर स्मारक पार्क, रमाबाई अम्बेडकर पार्क, इको गार्डन जैसे स्मारक समिति से जुड़े स्थलों पर वैवाहिक कार्यक्रमों की बुकिंग होगी। यह सूचनाएं सिर्फ अफवाह हैं।

यह जानकारी रविवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से दी गई है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि स्मारक पार्को में वैवाहिक कार्यक्रमों को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है।

प्राधिकरण की ओर से लिखित जानकारी देते हुए बताया कि बीते दो दिनों से स्मारक समिति की बैठक का हवाला देकर कुछ समाचार संस्थानों ने गलत समाचार प्रकाशित किया है या सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है। प्रबंध समिति की 16 जून को बैठक हुई थी। बैठक में स्मारकों से संबंधित कोई भी निर्णय नहीं हुआ है। न ही बैठक में ऐसी कोई चर्चा ही सामने आयी है।

उल्लेखनीय है कि बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की सरकार में बने अम्बेडकर स्मारक पार्क और तीन अन्य प्रमुख स्मारक पार्को को वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए बुकिंग पर देने की सूचना प्रसारित की गयी। इस संबंध में कोई साक्ष्य नहीं होने के बावजूद कई स्थानों पर यह समाचार चलाया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय तक सूचना पहुंची तो तत्काल संज्ञान लिया गया और प्राधिकरण के अधिकारियों को स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया। जिसके बाद प्राधिकरण ने लिखित जानकारी साझा की है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …