Breaking News

अभिनेत्री जया प्रदा के अस्वस्थ होने पर सुनवाई टली, अब 29 अगस्त को होगी सुनवाई, जानें पूरा मामला

-पूर्व सांसद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में मुरादाबाद के न्यायालय में चल रही है सुनवाई

मुरादाबाद, (हि.स.)। अभिनेत्री जया प्रदा के अस्वस्थ होने पर कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। पूर्व सांसद का दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है। आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में पीड़िता के तौर पर जयाप्रदा के कोर्ट में बयान होने हैं। केस में आजम खां समेत कई सपा नेता आरोपित हैं। गुरुवार को अभिनेत्री के अधिवक्ता की ओर से दाखिल स्थगन प्रार्थना पत्र को कोर्ट ने मंजूर कर लिया। अस्पताल से जुड़े प्रपत्र भी दाखिल किए गए हैं। अब अदालत में मामले की अगली सुनवाई 29 अगस्त को होगी।

चार साल पहले रामपुर से आजम खां के सांसद बनने पर मुरादाबाद के मुस्लिम इंटर कालेज में आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व सांसद जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई। इस कार्यक्रम में आजम और अब्दुल्ला आजम के अलावा मुरादाबाद के सांसद डा. एसटी हसन, पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खां, आयोजक मोहम्मद आरिफ, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां के खिलाफ केस दर्ज किया गया। मुरादाबाद में सीजेएम कोर्ट में सुनवाई चल रही है गुरुवार को इसी मामले में सुनवाई थी। आज भी सीजेएम कोर्ट में पेश नहीं हो सकीं। उनके अधिवक्ता अभिषेक भटनागर ने जया प्रदा की ओर से स्थगन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है। कहा गया कि जया प्रदा को बुखार होने से वह दिल्ली एम्स में उपचार करा रही हैं। डाक्टरों ने दस दिन का बेड रेस्ट बताया है। इस प्रार्थना पत्र को अदालत ने मंजूर कर लिया। अदालत ने दोबारा जमानती वारंट जारी कर पीड़िता जया प्रदा को 29 अगस्त को पेश होने के आदेश दिए हैं।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …