Breaking News

अब अधिक भीड़ होने पर पुलिस को सूचना देगी ये डिवाइस, जानिए और भी खासियत

आईटीएम के कंप्यूटर साइंस के छात्र अंसित श्रीवास्तव ने हासिल की उपलब्धि
गोरखपुर-सहजनवा।  इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा गोरखपुर के छात्रों ने उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में  सत्संग में मची भगदड़ की घटना को देखते हुए भविष्य मे दोबारा ऐसी घटना ना हों इसके लिये कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष के छात्र अंशित श्रीवास्तव ने 3 दिनों के अन्दर कॉलेज के इन्नोवेशन लैब मे एक ऐसी डिवाइस का अविष्कार किया हैं जो भीड़ वाली जगह जैसे  सत्संग, कथा, जनसभा इत्यादि स्थानों पर स्थानीय पुलिस अधिकारीयों द्वारा मिले निर्धारित संख्या सें अधिक भीड़ होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देगा जिससे नजदीकी पुलिस समय रहते स्थिति का सामना करने के लिये तैयार रहे और अत्यधिक भीड़ एकत्र होने पर आयोजकों पर कार्यवाही कर सके।
 अंशित ने बताया इस  क्राउड अलार्म  डिवाइस को  कथा आयोजन के कैम्प के प्रवेश द्वार पर लगाया जायेगा जिससे  अंदर प्रवेश करने वाले का डेटा ये डिवाइज स्क्रीन पर नम्बरों के माध्यम सें  पुलिस को थाने पर दिखता हैं l इसे बनाने मे मात्र दस सें बारह हजार रूपये का खर्च आया हैं और इस प्रोजेक्ट को बनाने मे लेसर सेंसर, एल.डी.आर. सेंसर कॉउंटर मीटर, 3.7 वोल्ट बैटरी जीएसएम मोबाइल इत्यादि उपकरणों का इस्तेमाल किया हैं l संस्थान के निदेशक डॉ एन के सिंह ने छात्र को बधाई दी है।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया।

Check Also

दिल्ली के साथ अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड, बारिश को लेकर आया ताज़ा अपडेट

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ अन्य राज्यों के इलाकों में भारी ठंड पड़ने के आसार …