Breaking News

अधिकारी के घर ड्रायवर ने की चोरी, फिर मैसैज कर बताया, थोड़े दिनो में सब लौटा दूंगा

भोपाल । राजधानी के शाहपुरा इलाके में रहने एक सरकारी अधिकारी के घर मौका मिलते ही उनके ड्राइवर ने पहले तो कीमती सामान चोरी कर लिया। इसके बाद आरोपी ने उन्हें मैसेज भेजकर चोरी की जानकारी भी दी साथ ही यह भी कहा कि मैंने आपके घर में चोरी की है। परेशान मत होना, 20 दिन बाद सब कुछ वापस लौटा दूंगा। शाहपुरा थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में स्थित बंगला नंबर बी-165 में पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट के सब डिवीजन ऑफिसर (एसडीओ) कपिल त्यागी पत्नी, बेटे और बुजुर्ग मां के साथ रहते है। उनका बेटा चिरायु त्यागी बिल्डर है। इन दिनो कपिल अपनी पत्नि के साथ बेटी दामाद से मिलने अमेरिका गए हुए हैं। वहीं उनका बेटा चिरायु त्यागी अपनी पत्नि और बच्चो के साथ इंदौर गया हुआ है। घर में कपिल की मॉ और उनकी देखभाल के लिये नौकर सहित ड्राइवर दीपक यादव था। दीपक को दो महीने पहले ही उन्होनें काम पर रखा गया था।

ड्राइवर कपिल की मॉ को थैरेपी कराने के लिए चिरायु हॉस्पिटल कार से लेकर गया था। उन्हें वहां छोड़ने के बाद वह वापस घर आया। उस समय घर का दूसरा नौकर किसी काम से घर से बाहर था। मौका पाकर दीपक ने आरोपी ने पूरे घर की तलाशी ली और चाबियां ढूंढ कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात, हजारो की नगदी सहित करीब ढाई लाख का माल बटोर लिया। इसके बाद वह वापस अस्पताल गया और मॉ को वापस घर छोड़ने के बाद घर से चला गया। शाम के समय उसने अमेरिका गए अपने मालिक कपिल त्यागी को वाट्सएप पर मैसेज कर बताया कि मैने जेवरात व नगदी चोरी कर लिये है, परेशान मत होना, 20 दिन बाद सब कुछ वापस लौटा दूंगा। वारदात का पता चलते ही उन्होनें अपने बेटे चिरायु को फोन कर इसकी जानकारी दी। चिरायु ने उस समय इंदौर में होने के कारण भोपाल में अपने दोस्त अमित को फोन कर घर जाकर देखने को कहा। अमित ने पुलिस को सूचना दी। रात के समय चिरायु घर पहुंचे उनकी मौजूदगी में पुलिस ने छानबीन के बाद रात को ही ड्राइवर दीपक यादव के खिलाफ मामला कायम कर लिया। शुरुआती जांच में पता चला है, कि दीपक यादव गुना जिले का रहने वाला है, उसकी आखरी लोकेशन सीहोर में ट्रैस हुई है। पुलिस टीम उसकी धरपकड़ के लिये रवाना की गई है।

Check Also

दिल्ली के साथ अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड, बारिश को लेकर आया ताज़ा अपडेट

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ अन्य राज्यों के इलाकों में भारी ठंड पड़ने के आसार …