Breaking News

अघोषित विद्युत कटौती से ग्रामीण क्षेत्रों में मचा हाहाकार, पब्लिक परेशान

सहजनवा।  सहजनवा क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से ग्रामीण क्षेत्रों में विधुत कटौती से लोग परेशान हो गए है।सहजनवा तहसील क्षेत्र के सहजनवा,पाली अनंतपुर और घघसरा फीडर के लगभग सैकड़ों गावो में पूरे दिन विधुत कटौती से लोगो का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पब्लिक पूरे दिन विधुत विभाग के जिम्मेदारों के फोन की घंटी बजाते रहते लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है।
1 सहजनवा के सहवाजगंज निवासी अरविंद तिवारी ने बताया की उमस भरी गर्मी में विधुत कटौती ने जीना मुहाल कर दिया है।इस समय बिजली कब आती कब जाती कुछ पता ही नही चल पाता है।
2 पाली ब्लाक के नेवास निवासी रामेंद्र त्रिपाठी ने बताया की भीषण गर्मी में बिजली कटौती से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहे है।
3 पिपरोली ब्लाक के कुसमी निवासी अजय ने बताया की बिजली कटौती से लोग परेशान है। विभाग के जिम्मेदार को फोन करने पर कोई ध्यान नही दे रहा।समय से बिजली न मिलने से लोगो के घरों में पानी की किल्लत बढ़ गई है।
इस संबंध में अवर अभियंता पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि तेज हवा के कारण एक 11000 की लाइनों में फाल्ट हो जाता है जिसे ठीक करने के लिए शट डाउन लेना पड़ता है।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …